Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
HomeCoronavirusHarsh Goenka took the Support of Yamraj कोरोना से बचने के लिए...

Harsh Goenka took the Support of Yamraj कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनें लोग

- Advertisement -

Harsh Goenka took the Support of Yamraj कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनें लोग

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Harsh Goenka took the Support of Yamraj : देश में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस फैलता जा रहा है।

ऐसे में इससे बचाव के उपाय अपनाना बेहद जरूरी हो गया है। आरपीजी एंटरप्राइजेज (RPG Enterprises) के चेयरमैन हर्ष गोयनका (Harsh Goenka) ने भी लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है।

उन्होंने एक दिलचस्प तरीके से ऐसा किया है जिसमें उन्होंने यमराज का सहारा लिया है। हर्ष ने यमराज का उल्लेख करते हुए ट्विटर पर पोस्ट डाली है।

Yam 2

उन्होंने उसमें कहा है कि स्वर्ग लौटने के बाद यमराज ने कहा, धरती पर लोग मास्क पहन रहे हैं। मैं उनमें से किसी की पहचान नहीं कर सका इसलिए मैं केवल उन्हें साथ ले आया जो मास्क नहीं पहने हुए थे।

गोयनका ने अपने ट्वीट के आखिर में लोगों को मास्क पहनने की सलाह दी है। हालांकि गोयनका के इस ट्वीट को कुछ यूजर्स ने दिलचस्प बताया तो कुछ ने इसकी मुखालफत की।

एक यूजर ने लिखा, ‘लगता है कुछ गलती है… मास्क पहनने वाले और वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग भी मर रहे हैं।

एक यूजर ने तो यह कह दिया कि मास्क को आंखों पर पट्टी बांधकर प्रमोट मत कीजिए। इसे विवेकपूर्ण तरीके से इस्तेमाल करना चाहिए।

मुंबई/दिल्ली में 50 हजार तक हो सकते हैं डेली केस (Harsh Goenka took the Support of Yamraj)

Yam 3

एक अन्य ट्वीट में हर्ष ने कहा, ‘अगर मुंबई/दिल्ली में 1 दिन में 20,000 कोरोना (Corona) केसों की बात कही जा रही है तो शायह यह संख्या वास्तव में 50,000 से अधिक होगी।

इनमें से आधे से ज्यादा बिना लक्षण वाले होंगे और इस बात से अंजान होंगे कि उन्हें कोविड है। बाकी होम टेस्ट कर रहे होंगे और सूचित नहीं कर रहे होंगे।

कल मैंने एक कोविड बेड के लिए 2 अस्पतालों में फोन किया था लेकिन वहां बताया गया कि सभी फुल हैं और 30% से अधिक नर्स और डाक्टर कोरोना संक्रमित हैं।’

RPG इंप्लाइज के लिए वर्क फ्रोम होम की घोषणा (Harsh Goenka took the Support of Yamraj)

Yam 4

RPG एंटरप्राइजेज के इंप्लाइज के लिए वर्क फ्रोम होम की घोषणा की जा चुकी है। हर्ष गोयनका ने ट्वीट किया था, ‘पूरे भारत में कोविड (Covid) के मामलों में खतरनाक वृद्धि देखते हुए हम वर्क फ्रोम होम पर वापस शिफ्ट हो गए हैं और अपने कार्यस्थलों को बंद कर दिया है जो 31 दिसंबर से प्रभावी है।

मुझे आशा है कि अन्य संगठन भी इसका अनुसरण कर कोरोना की चेन तोड़ने का प्रयास करेंगे।’ Harsh Goenka took the Support of Yamraj

Read More : DAMEPL Told The Court डीएमआरसी की देरी से रोज करदाताओं से 1.75 करोड़ का नुकसान

Read More : UPI Server Down : Paytm, Google Pay से अटका लोगों का पेमेंट

Read More : AC Fridges Become Expensive नए साल में महंगे हो गए एसी, फ्रिज

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR