Corona Virus Havoc
इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। देश में कोरोना नए मामलों की वृद्धि का आलम यह है कि विगत कई दिनों से एक एक दिन में लाखों की संख्या में लोगों को इस महामारी से संक्रमित हो रहे हैं। भारत में एक बार फिरसे कोरोना वायरस का प्रसार फिर से तेजी के साथ हो रहा है।
देश भर के विभिन्न राज्यों से पिछले 24 घंटों में 1 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ अब सक्रिय लोगों की संख्या में इजाफा होते हुए 7 लाख के पार चली गई है। जबकि इस अवधि में देश में इस महामारी से 100 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई है।
सक्रिय मामले 7 लाख से अधिक Corona Virus Havoc
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सोमवार को मिली जानकारी के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 79 हजार 723 नये कोरोना के मामले सामने आए हैं। इन मामलों के आने के बाद से अब यह संख्या पहुंच करतीन करोड़ 57 लाख सात हजार 727 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में 146 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर चार लाख 83 हजार 936 हो गया है।
कोरोना के नए मामलों में इजाफा के साथ अब इसके सक्रिय मामलें भी बढ़ने लगे हैं। सोमवार तक देश में कुल 7 लाख 23 हजार 619 सक्रिय मामले हो गए हैं। वहीं, इस महामारी से पिछले 24 घंटों के दौरान 46,569 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। इसके साथ देश में अब स्वस्थ मरीजों की संख्या तीन करोड़ 45 लाख 172 हो चुके हैं।
13 लाख टेस्टिंग, 4 हजार से ज्यादा ओमिक्रोन के केस Corona Virus
केंद्रीय मंत्रालय के मुताबिक, कोरोना के प्रसार के देखते हुए लोगों के बीच टेस्टिंग भी जारी है। देश में पिछले 24 घंटों में 13 लाख 52 हजार 717 लोगों की कोरोना की टेस्टिंग की गई है। इसके साथ देश में सक्रिय मामलें की दर 2.03 पर पहुंच गई है। रिकवरी दर दर 96.62 प्रतिशत पर बनी हुई है, जबकि मृत्यु दर 1.36 फीसदी है।
अगर नए कोरोना के वैरिएंट ओमिक्रोन के केसों को बात करें तो पिछले 24 घंटों में देश 4033 नए वैरिएंट से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें महाराष्ट्र में सर्वाधिक 1216, दिल्ली में 513 और कर्नाटक में 441 मामले हैं,जबकि ओमिक्रोन से 1552 लोग ठीक हो कर अपने घर लौट चुके हैं।
देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में Corona Virus Havoc
वर्तमान में देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं। पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 29,025 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 205973 हो गयी है। वहीं. अगर मौत की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटों में 12 लोगों की जान गई है। इसके अलावा राज्य में 15351 मरीजों के स्वस्थ होने से कोरोनामुक्त होने वालों की तादाद बढ़कर 6572432 हो गयी है।
Also Read : Share Market में अच्छी मजबूती, सेंसेक्स 552 अंक ऊपर 60300 पर पहुंचा
Read More : UPI Server Down : Paytm, Google Pay से अटका लोगों का पेमेंट