Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeBusinessPaytm Share पेटीएम में निवेश कर फंसे निवेशक, बाजार विशेषज्ञों का कहना...

Paytm Share पेटीएम में निवेश कर फंसे निवेशक, बाजार विशेषज्ञों का कहना और होगी गिरावट

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Paytm Share: पेटीएम में निवेश करके निवेशकों को उतना लाभ नहीं मिल रहा है,जितना उन्होंने सोचा था। शेयर बाजार पेटीएम के लिए कोई खासा नहीं रहा है। कंपनी भाव दिन पर दिन लगातार शेयर बाजार में गिरते जा रहे हैं। सोमवार को कारोबार के पहले दिन कंपनी का शेयर 1200 नीचे तक चला गया है। वहीं, पेटीएम की आईपीओ भी ज्यादा लाभदायक नहीं रहा है। खतरा अभी टाला नहीं हैं वाजार विशेषज्ञों का अनुमान हैं कि आने वाले दिनों में शेयर औक गिरावट दर्ज करेगा।

900 रुपए कर दिया टारगेट प्राइस Paytm Share

एक ब्रोकरेज फर्म ने बताया है कि आने वाले दिनों में भी शेयर बाजार में पेटीएम के लिए कोई ज्यादा खास नहीं होने वाला है। कंपनी के तिमाही परिणाम पहले से कम हो सकते हैं। इसके मद्देनजर ब्रोकरेज फर्म ने पेटीएम के टारगेट प्राइस को 900 रुपए कर दिया है। इससे पहले 1200 रुपए का टारगेट प्राइस दिया था।

लिस्टिंग प्राइस तक नहीं पा रहे हैं शेयर Paytm Share

वहीं, ब्रोकरेज फर्म ने कंपनी के शेयर को अंडरपरफॉर्म रेटिंग दे रखी है। कंपनी के शेयर उच्च से करीब 40 प्रतिशत नीचे आ गए हैं। आईपीओ के लिस्टिंग होते ही पेटीएम का शेयर इश्यू प्राइस से गिरकर 1,955 रुपये पर आ गया था। हालांकि अभी तक कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस तक आने के लिए जुझ रहा है। आज शेयर बाजार में कंपनी ने गिरावट के साथ कारोबार शुरु किया। उसका शेयर 1228 रुपये पर खुला था। दोपहर 12.50 बजे यह स्टॉक करीब 3.70 फीसदी गिरकर 1,185.05 रुपये पर पहुंच गया। इस गिरावट के बाद से निवेशकों परेशान रहे हैं कि आगे वह क्या करें?

Also Read : Share Market में अच्छी मजबूती, सेंसेक्स 552 अंक ऊपर 60300 पर पहुंचा

Read More : UPI Server Down : Paytm, Google Pay से अटका लोगों का पेमेंट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR