Monday, January 27, 2025
Monday, January 27, 2025
HomeBusinessReliance Gasification रिलायंस ने गैसीफिकेशन अंडरटेकिंग को किया अलग, कंपनी के शेयरों...

Reliance Gasification रिलायंस ने गैसीफिकेशन अंडरटेकिंग को किया अलग, कंपनी के शेयरों में हुई वृद्धि

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, मुंबई

कंपनी के शेयरों में हुई वृद्धि

Reliance Gasification मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी गैसीफिकेशन अंडरटेकिंग को अगल करने की घोषणा की है। रिलायंल इंडस्ट्रीज गैसीफिकेशन अंडरटेकिंग को अपनी ही एक सहायक कंपनी में स्थानांतरित करनेगी। बोर्ड की हुई बैठक में इस योजना पर अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। गैसीफिकेशन अंडरटेकिंग के ट्रांसफर की खबर बाजार में आते ही कंपनी के शेयरों में भी 6 फीसदी तक उछाल देखी गई है। 1.40 बजे रिलायंस का शेयर बीएसई (BSE) पर 5.80 फीसदी तेजी के साथ 2487.15 रुपये पर ट्रेड कर रहा था। Reliance Gasification

कंपनी ने लिया शेयरधारक व क्रेडिटर्स के बीच एक योजना लागू करने का निर्णय  (Reliance Gasification)

कंपनी की 24 नवंबर को हुई बोर्ड बैठक में गैसीफिकेशन अंडरटेकिंग को पूर्ण स्वामित्व वाली  अपनी ही सहायक कंपनी में ट्रांसफर करने की योजना को मंजूरी प्रदान कर थी। इसके साथ ही बोर्ड ने रिलायंस इंडस्ट्रीज और रिलायंस सिनगैस के शेयरधारकों व क्रेडिटर्स के  बीच एक योजना लागू करने का निर्णय लिया है। RIL ने RSL के 10 रुपये के 100,000 इक्विटी शेयरों में 10,00,000 रुपये कैश निवेश किया है। Reliance Gasification

Sensex में 454 अंकों का उछाल, Reliance का शेयर 6 प्रतिशत चढ़ा

सिनगैस बनाने के वास्ते लगाया गया था प्रोजेक्ट (Reliance Gasification)

कंपनी ने कहा कि गुजरात के जामनगर में गैसीफिकेशन प्रोजेक्ट को एनर्जी जरूतों को पूरा करने के  उद्देश्य के लिए सिनगैस बनाने के लिए लगाया था। वईधन के रूप में सिनगैस का उयोग करने से आपूर्ति बनी रहती है। इसके साथ ऊर्जा लागत में उतार-चढ़ाव कम होता है। वहीं, कंपनी के बोर्ड ने कहा कि नियत तारीख को जो कीमत होगी उसके बराबर एक साथ रकम की कम कीमत पर बेचते हुए गैसीफिकेशन अंडरटेकिंग ट्रांसफर करने की एक योजना को मंजूरी प्रदान की गई है। Reliance Gasification

Read More : Save Rs 7 Lakh Cover from Lapse 7 लाख का कवर लैप्स होने से बचाने के लिए 30 नवंबर से पहले कर लें यह काम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR