इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Hotel & Restaurant Industry देश में कोरोन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं। इन मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने राज्य कई पाबंदियों के साथ नाइट कर्फ्य के लगाया है। इस कर्फ्यू की वजह से राज्य में व्यापारिक गतिविधियों पर असर पड़ने के साथ होटल एवं रेस्तंरा के व्यापारी भी परेशान होने लगे हैं। वहीं, इन परेशानियों को देखते हुए पश्चिम भारत के होटल एवं रेस्तरां संघ (एचआरएडब्ल्यूआई) ने महाराष्ट्र सरकार सोमवार को एक आग्रह करते हुए मांग की है। एचआरएडब्ल्यूआई ने महाराष्ट्र सरकार ने मौजूदा हालात में भी रात 11 बजे तक सूबे में रेस्तरांओं को खोलने की मांग की है।
सरकार के समर्थन के बिना कमजोर हो जाएगा यह उद्योगा Hotel & Restaurant Industry
हालांकि राज्य नाइट कर्फ्यू के ऐलान के बाद भी राज्य में 10 बजे तक रेस्तरां खोलने की अनुमित है। इस पर संघ का कहना है कि नई लहर के चलते लगाई गए पांबदियां आतिथ्य उद्योग को और कमजोर कर रही हैं। ऐसे हमे सरकार का समर्थन की सख्त आवश्यकता है।
11 बजे तक काम करने की मिले अनुमित Hotel & Restaurant Industry
एचआरएडब्ल्यूआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप शेट्टी ने बयान में कहा कि लगातार दो लॉकडाउन के बाद होटल और रेस्तरां उद्योग ने कारोबार को फिर से शुरू करने के लिए काफी पूंजी लगाई है। आगे ने उन्होंने कहा कि जिस प्रकार देश व राज्य में हालात उत्पन्न हो रहे हैं इससे इस क्षेत्र में काफी डर और चिंता है। हम राज्य सरकार से कम से कम 11 बजे तक काम करने की अनुमति देने का अनुरोध करते हैं।
Also Read : Share Market में अच्छी मजबूती, सेंसेक्स 552 अंक ऊपर 60300 पर पहुंचा
Read More : UPI Server Down : Paytm, Google Pay से अटका लोगों का पेमेंट