Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeBusinessGold Price Today सोना चांदी में आई तेजी, 95 प्रति 10 ग्राम...

Gold Price Today सोना चांदी में आई तेजी, 95 प्रति 10 ग्राम मंहगा होकर पहुंचा 47722 रुपए पर

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Gold Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार में मंगलवार के सोना चांदी के भाव जारी कर दिये गए हैं। जारी हुए भाव में कारोबार सप्ताह के दूसरे दिन भारतीय सर्राफा बाजार में सोना चांदी के भाव में उछाल देखने मिला है। हालांकि कल यानी सोमवार को बाजार में सोना के भाव में कमी और चांदी के भाव में तेजी देखी गई थी। आज राष्ट्रीय स्तर पर 999 शुद्धता वाले 10 प्रति ग्राम सोने का भाव 47 के पार कारोबार कर रहा है। वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी का भाव 60 हजार के पार चल रहा है।

सोना 95 व चांदी 199 रुपए महंगा आज Gold Price Today

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की ओर से मंगलवार को जारी रेट्स के मुताबिक, 999 शुद्धता वाले 10 प्रति ग्राम सोने का भाव के भाव में 95 रुपये का मामूली उछाल के साथ अब यह 47,722 रुपए हो गया है। वहीं, 999 शुद्धता वाली एक किलो चांदी के भाव में 199 रुपये महंगे होने के साथ अब यह 60,550 रुपए पर आ गई है। इसके अलावा अन्य कैरेट सोने की बात करें तो यह आज 995 प्योरिटी वाला 10 ग्राम सोना 47531 रुपये में बिक रहा है, जबकि 916 प्योरिटी वाला गोल्ड 43571 रुपये में है. इसके अलावा, 750 शुद्धता वाला दस ग्राम सोना 35792 रुपये और 585 शुद्धता वाले सोने के दाम बढ़कर 27917 रुपये पर आ गए हैं।

आज के सोना चांदी के भाव Gold Price Today

शुद्धता  मंगलवार सुबह का भाव
सोना (प्रति 10 ग्राम) 999 47722
सोना (प्रति 10 ग्राम) 995 47531
सोना (प्रति 10 ग्राम) 916 43571
सोना (प्रति 10 ग्राम) 750 35792
सोना (प्रति 10 ग्राम) 585 27917
चांदी (प्रति 1 किलो) 999 60550

 

Ibja बताता है देश में सोना चांदी के भाव Gold Price Today

उल्लेखनीय है कि इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन की ओर से जारी कीमतों से अलग-अलग शुद्धता के सोने के स्टैंडर्ड भाव की जानकारी मिलती है। यह सभी दाम टैक्स और मेकिंग चार्ज के पहले के हैं और इसके द्वारा जारी किए गए रेट्स राष्ट्रीय स्तर पर मान्य होते हैं। वहीं, ibja केंद्रीय सरकार द्वारा घोषित छुट्टियों के अलावा शनिवार और रविवार को सोना चांदी का भाव जारी नहीं करता है।

Read More : Share Market Today कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स बढ़त व निफ्टी गिरावट के साथ खुला, सेंसेक्स 154 अंक की बढ़त के साथ 17 शेयर्स में गिरावट

Home Registration Down in Kolkata कोलकाता में घरों का पंजीकरण 10% घटा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR