Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeCoronavirusक्या बूस्टर डोज लेने से भी नहीं थमेगा Omicron जानिए आईसीएमआर के...

क्या बूस्टर डोज लेने से भी नहीं थमेगा Omicron जानिए आईसीएमआर के डाक्टर ने क्या कहा?

- Advertisement -

Omicron

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोरोना वायरस का नया वैरिएंट Omicron की स्प्रेड क्षमता काफी तेज बताई जा रही है। हालांकि यह वायरस ज्यादा खतरनाक नहीं है। लेकिन इस वायरस के फैलने की क्षमता अब तक के सभी वायरस से तेज है। इसको लेकर तमाम विशेषज्ञ राय दे रहे हैं। डब्ल्यूएचओ भी कई बार इसे हल्के में न लेने की चेतावनी दे चुका है। वहीं अब इंडियन काउंसिल आफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर) से जुड़े डॉक्टर जयप्रकाश मुलिईल ने कहा है कि Omicron कोरोना की बूस्टर डोज लेने से भी नहीं थमेगा और इससे पूरी दुनिया के लोग पॉजिटिव होकर रहेंगे।

एक एक्सपर्ट का कहना है अब कोरोना खतरनाक नहीं है। इसकी वजह इसका नए स्ट्रेन का कमजोर होना है। आईसीएमआर के नेशनल इंस्टीट्यूट आफ एपिडेमियोलॉजी की साइंटिफिक एडवाइजरी कमेटी के चेयरपर्सन डॉक्टर जयप्रकाशन ने यह दावा किया है। उनका कहना है कि अस्पताल में भर्ती होने की भी अब वैसी जरूरत नहीं है। जयप्रकाशन ने कहा कि अब कोरोना डेल्टा की तुलना में काफी माइल्ड है और इससे हम निपट सकते हैं। हां यह जरूर है कि व्यावहारिक तौर पर इसे रोकना मुमकिन नहीं है।

अन्य देशों की तरह भारत ज्यादा अफेक्टिव नहीं (Experts Views On Corona)

डॉक्टर जयप्रकाश ने कहा जब कोरोना का टीका आया भी नहीं था, तभी हमारे देश 85 फीसदी से ज्यादा जनसंख्या कोविड से संक्रमित हो चुकी थी, इसलिए वैक्सीन की पहली खुराक ही बूस्टर डोज थी। उन्होंने कहा, कोरोना के संक्रमण से शरीर में इम्यूनिटी पूरा जीवन रहेगी यही वजह है कि अन्य देशों की तरह हमारा देश इस महामारी से बहुत बुरी तरह प्रभावित नहीं हुआ है। उन्होंने एसिम्टोमैटिक मरीजों के निकट संपर्क में आने वालों की जांच को गैर जरूरी बताया।

Also Read : Belated ITR : 31 दिसम्बर तक नहीं भर पाए आईटीआर, अभी भी है एक विकल्प

80% से ज्यादा लोग बेखबर कि वे खुद संक्रमित हैं (Experts Views On Corona)

Country on the Threshold of Lockdown

Dr. Jaiprakash ने कहा कोरोना वायरस दो दिन में ही डबल संक्रमण फैला रहा है। ऐसे में यदि किसी व्यक्ति की जांच में वह संक्रमित पाया भी जाता है तो रिपोर्ट आने तक वह कई लोगों को संक्रिमत कर चुका होगा। उन्होंने कहा, हम में से 80 फीसदी से ज्यादा ज्यादा लोगों को यह पता ही नहीं है कि वे कोरोना संक्रमित हैं।

Also Read : Happy Birthday Jeff Bezos पिता के गैराज से दुनिया की टॉप कंपनी अमेजन तक विश्वास और दृढ़ निश्चय से प्राप्त की कई सफलताएं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR