Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeTop NewsUCO Bank ने लॉन्च किया Rupay Select Contactless Debit Card, जानिए इसके...

UCO Bank ने लॉन्च किया Rupay Select Contactless Debit Card, जानिए इसके फायदे

- Advertisement -

Rupay Select Contactless Debit Card

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
UCO Bank ने भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के साथ जुड़े अपने प्रीमियम ग्राहक वर्ग के लिए यूको बैंक रुपे सेलेक्ट कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड लॉन्च किया है। बैंक ने ये तोहफा अपने 79वें स्थापना दिवस के अवसर पर दिया है।

यूको बैंक के कार्यकारी निदेशक, इशराक अली खान के मुताबिक कार्ड के जरिए जिम सदस्यता, घरेलू से लेकर अंतर्राष्ट्रीय लाउंज तक पर प्रीमियम सुविधाएं ली जा सकती है। यह कॉन्टैक्टलेस डेबिट कार्ड कई लाभों के साथ आता है और बैंक के प्रीमियम/एचएनआई ग्राहकों की जरूरतों और जीवनशैली को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। कार्ड के जरिए यूजर्स पीओएस या ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 2 लाख रुपए तक की शापिंग कर सकते हैं और यदि कैश की जरूरत हो तो 50,000 रुपए की राशि एटीएम से निकाली जा सकती है।

Digital India के लक्ष्य को हासिल करने निभाएगा अहम भूमिका

यूको कॉरपोरेट मोबाइल बैंकिंग जैसे प्रमुख उत्पादों की एक श्रृंखला में, रुपे सेलेक्ट कार्ड निश्चित रूप से कॉपोर्रेट और एचएनआई ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया प्राप्त करने में सक्षम होगा। यह उत्पाद सही मायने में डिजिटल इंडिया के लक्ष्य को हासिल करने के लिए एनपीसीआई के साथ सफल सहयोग का एक और अध्याय खोलेगा।

बता दें कि रुपे सेलेक्ट डेबिट कार्ड में ग्राहक को 10 लाख रुपये तक कॉम्प्रिहेंसिव इंश्योरेंस कवर मिलता है। इसमें कार्डधारक को 10 लाख रुपये तक का पर्सनल एक्सीडेंट इंश्योरेंस और परमानेंट डिसेबिलिटी कवर की सुविधा भी मिलती है। यह रुपे सेलेक्ट डेबिट कार्ड RuPay का सबसे प्रीमियम पेशकशों में से एक है जिसमें विशेष रूप से आपके बेहतर लाइफ के लिए खास आफर दिए गए हैं।

जानिए यूको बैंक के Rupay Select Contactless Debit Card की खासियतें

  • 15 दिनों की मुफ्त जिम मेंबरशिप और मेंबरशिप बढ़ाये जाने पर 40-50 फीसदी की छूट।
  • 1 मानार्थ एसपीए सत्र और पूरे वर्ष अतिरिक्त सत्रों पर 40-50% की छूट।
  • हर महीने दो मुफ्त घरेलू लाउंज का उपयोग करने की सुविधा।
  • 15 शहरों में 25 से अधिक हवाईअड्डों के लाउंज में फ्री एक्सेस मिलेगा।
  • 300 से ज्यादा शहरों में 500 से अधिक लाउंज का एक्सेस।
  • एक साल में एक कॉम्प्लिमेंट्री प्रीमियम हेल्थ चेक-अप पैकेज।

Also Read : Belated ITR : 31 दिसम्बर तक नहीं भर पाए आईटीआर, अभी भी है एक विकल्प

Also Read : Happy Birthday Jeff Bezos पिता के गैराज से दुनिया की टॉप कंपनी अमेजन तक विश्वास और दृढ़ निश्चय से प्राप्त की कई सफलताएं

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR