Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeBusinessGovernment Statement सार्वजनिक उपक्रम नहीं बनेंगी वोडाफोन आइडिया, टाटा टेलीसर्विसिज, टीटीएमएल

Government Statement सार्वजनिक उपक्रम नहीं बनेंगी वोडाफोन आइडिया, टाटा टेलीसर्विसिज, टीटीएमएल

- Advertisement -

Government Statement सार्वजनिक उपक्रम नहीं बनेंगी वोडाफोन आइडिया, टाटा टेलीसर्विसिज, टीटीएमएल

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Government Statement : दूरसंचार मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि वोडाफोन आइडिया लि. (VIL), टाटा टेलीसर्विसिज लि. और टाटा टेलीसर्विसिज (महाराष्ट्र) लि. (टीटीएमएल) सार्वजनिक उपक्रम नहीं बनाई जाएंगी।

VI 4

कर्ज में डूबी इन तीनों दूरसंचार कंपनियों ने सरकार को देय अपनी ब्याज देनदारी को इक्विटी शेयर (equity share) में बदलने का प्रस्ताव रखा है।

इन कंपनियों ने सकल समायोजित राजस्व (AGR) बकाया पर ब्याज की देनदारी की एवज में सरकार उनमें हिस्सेदारी ले ले।

VI 1

इस प्रस्ताव पर दूरसंचार मंत्रालय ने अपना रुख साफ करते हुए बयान दिया है कि ये तीनों कंपनियां सार्वजनिक उपक्रम नहीं होंगी।

तीनों कंपनियों का कामकाज पहले की ही तरह पेशेवर देखते रहेंगे। ब्याज बकाया के बदले इक्विटी हासिल होने के बाद सरकार की वोडाफोन आइडिया में हिस्सेदारी 35.8% हो जाएगी।

VI 2

इस तरह सरकार वीआईएल में सबसे बड़ी हिस्सेदार हो जाएगी। टीटीएमएल (TTML) में उसकी हिस्सेदारी करीब 9.5% होगी। Government Statement

Read More : Apple iphone Devices फोक्सकोन के तमिलनाडु संयंत्र में परिचालन फिर शुरू

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR