Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeTop NewsPromote Hygiene Awareness स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 की शुरूआत

Promote Hygiene Awareness स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 की शुरूआत

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Promote Hygiene Awareness : स्वच्छता के बारे में जागरूकता एवं स्वप्रेरणा को बढ़ावा देने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 की शुरूआत की है।

इसमें हिस्सा लेने के लिए स्कूल मार्च 2022 तक आवेदन कर सकेंगे। शिक्षा राज्यमंत्री डा. सुभाष सरकार ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 (Swachh Vidyalaya Puraskar 2021-22) की शुरूआत बुधवार को डिजिटल माध्यम से की।

AS 1 1

शिक्षा मंत्रालय (Ministry of Education) के अनुसार इस पुरस्कार के लिए 31 मार्च तक प्रविष्टियां भेजी जा सकती हैं। मंत्रालय के अनुसार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 सभी श्रेणियों के स्कूलों के लिए है।

इसमें शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त तथा निजी स्कूल हिस्सा ले सकते हैं। स्कूलों का मूल्यांकन जल, स्वच्छता, साबुन से हाथ सफाई, संचालन एवं रखरखाव, व्यवहार परिवर्तन तथा क्षमता निर्माण तथा नए जोड़े गए कोविड-19 नियमों को लेकर तैयारी एवं प्रतिक्रिया खंड में आनलाइन पोर्टल एवं मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा।

AS 2

शिक्षा राज्यमंत्री सुभाष सरकार ने स्कूलों में जल, स्वच्छता एवं साफ-सफाई के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि यह छात्रों के स्वास्थ्य, उनकी उपस्थिति, ड्रापआउट दर और पठन-पाठन के स्तर के निर्धारण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने कहा कि स्कूलों में पानी, स्वच्छता एवं साफ-सफाई सुविधा एक स्वस्थ माहौल बनाने एवं बच्चों को बीमार पड़ने से सुरक्षा प्रदान करने में सहायता पहुंचाते हैं।

मंत्री के अनुसार स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार ऐसे स्कूलों को मान्यता, प्रेरित एवं सम्मानित करते हैं जिन्होंने जल एवं स्वच्छता सुविधा के क्षेत्र में अनुकरणीय कार्य किया है।

AS 5

गौरतलब है कि स्वच्छता के बारे में स्वप्रेरण एवं जागरूकता का माहौल बनाने के लिए वर्ष 2016-17 में स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार का गठन किया था।

स्कूलों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त 5 स्टार रेटिंग प्रणाली के आधार पर जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कृत किया जाएगा।

बयान के अनुसार समग्र श्रेणी में इस वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर 40 स्कूलों का पुरस्कार के लिए चयन किया जाएगा। समग्र शिक्षा योजना के तहत इस वर्ष से स्कूलों के लिए पुरस्कार राशि को 50,000 से बढ़ाकर 60,000 रुपए प्रति स्कूल कर दिया है।

AS 4

इसके अतिरिक्त, पहली बार 6 उप श्रेणियों के आधार पर पुरस्कार शुरू किए गए हैं जिसमें प्रति स्कूल 20,000 रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। Promote Hygiene Awareness

Read More : Tata Consultancy Services टीसीएस के 18000 करोड़ के शेयर पुनर्खरीद कार्यक्रम को बोर्ड की मंजूरी

Read More : Government Statement सार्वजनिक उपक्रम नहीं बनेंगी वोडाफोन आइडिया, टाटा टेलीसर्विसिज, टीटीएमएल

Read More : Apple iphone Devices फोक्सकोन के तमिलनाडु संयंत्र में परिचालन फिर शुरू

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR