इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
1 Litre Petrol Rate Today: पेट्रोल डीजल के भाव तेल कंपनियों ने जारी कर दिये हैं। गुरुवार को देश की अग्रणी तेल कंपनियों द्वारा जारी किए गए वाहन ईंधन के भाव में गत दो महीनों से अधिक समय से स्थिर बने हुए हैं। मतलब आज भी पेट्रोल डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ। पहले की भांति गुरुवार को भी देश प्रमुख चार महानगरों में पेट्रोल डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं होते हुए दिल्ली में सबसे सस्ता और मुंबई में सबसे महंगा जनता को यह मिल रहा है।
देश भर में पेट्रोल डीजल की कीमतों में आज भी कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला है। तेल कंपनियों ने सोमवार को राज्यों के वाहन ईंधन के भाव जारी कर दिये हैं। जारी हुए भाव से पता चला कि राष्ट्रीय स्तर पर पेट्रोल डीजल की कीमतें स्थिर हैं। गत दो महीनों में पेट्रोल डीजल की स्थिर हुई कीमतों के बाद भी कहीं राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 के पार बिक रहा है तो कहीं राज्यों में 100 के नीचे दाम बने हुए हैं। बात अगर देश की राजधानी दिल्ली के पेट्रोल डीजल के भावों की करें तो यहां पर कोई परिवर्तन आज दिखाई नहीं दिया है। दिल्ली में पहले की तरह पेट्रोल कीमत 95.41 रुपये पर टिकी हुई है,जबकि डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रतिलीटर पर बनी हुई है।
iocl.com के ताजा अपडेट रेट्स के मुताबिक देश की राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पंपों पर पेट्रोल कीमत 95.41 रुपये व डीजल की कीमत 86.67 रुपये प्रतिलीटर पर बनी हुई है। देश की आर्थित राजधानी मुंबई में पेट्रोल का भाव 109.98 रुपये प्रति लीटर और डीजल का भाव 94.14 रुपये प्रति लीटर है। वहीं कोलकाता और चेन्नई शहरों में पेट्रोल डीजल के भावों की बात करें तो आज यहां पर कोई बदलाव नहीं हुआ है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और चेन्नई में पेट्रोल में101.40 रुपये प्रतिलीटर पर टिका हुआ है, जबकि कोलकाता में डीजल 89.79 रुपये में डीजल और चेन्नई में 91.43 रुपये के भाव में है।
इस तारीख को कम किए थे सरकार ने रेट्स 1 Litre Petrol Rate Today
इसके अलावा अगर बात आज दिल्ली एनसीआर के शहरों की करें तो यहां पर वाहन ईंधन के दाम पहले की तरह वैसे ही बने हुए हैं। दिली एनसीआर के शहर नोएडा में पेट्रोल की कीमत 95.51 रुपये और डीजल की कीमत 87.01 रुपये है,जबकि फ़रीदाबाद में 96.22 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल और 87.42 रुपये प्रति लीटर डीजल मिल रहा है। देश में वाहन ईंधन सस्ता होनी वजह यह है कि केंद्र सरकार की तरफ से उत्पाद शुल्क में कटौती की है। केंद्र ने पेट्रोल में 5 रुपए और डीजल में 10 रुपए की कटौती करने के बाद देश की विभिन्न राज्य सरकारों ने अपने यहां वैट भी कम किए हैं,जिसके वजह पेट्रोल डीजल लोगों को सस्ता मिल रहा है।
भारत के प्रमुख शहरों के सोमवार को तेल का भाव 1 Litre Petrol Rate Today
शहर का नाम–पेट्रोल –डीजल
दिल्ली–95.41–86.67
मुंबई–109.98–94.14
पटना–105.92–91.09
कोलकाता–104.67–89.79
आगरा–95.05–86.56
चेन्नई–101.40–91.43
फ़रीदाबाद–96.22–87.42
भोपाल–107.23–90.87
बेंगलुरु–100.58–85.01
पटना–105.92–91.09
रांची–98.52–91.56
लखनऊ –95.28–86.80
चंडीगढ़ –94.23–80.09
नोएडा–95.51–87.01
पोर्ट ब्लेयर–82.96–77.13
100 ऊपर पेट्रोल मिलने वाले शहर 1 Litre Petrol Rate Today
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करने के बाद भी देश के कुछ राज्यों में पेट्रोल की कीमतें 100 के पार चल रही हैं। इनकी कीमतें इतनी होने की विभिन्न राज्यों में वैट अलग अलग होने की वजह है। गुरुवार को भी मध्य प्रदेश, राजस्थान, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पेट्रोल का भाव 100 के पार बना हुआ है।
हर दिन जारी होती हैं पेट्रोल डीजल की कीमतें 1 Litre Petrol Rate Today
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत के आधार पर पेट्रोल और डीजल की कीमत हर प्रतिदिन सुबह 6 बजे अपडेट की जाती है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं। उसके बाद इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम अपने अपने पंपों पर आज के भाव से मिलने वाले पेट्रोल डीजल के रेट्स तय करती हैं।
Also Read : Share Market में उठापटक जारी, सेंसेक्स 30 अंक नीचे