Tuesday, October 22, 2024
Tuesday, October 22, 2024
HomeKaam ki BaatHealth Insurance On Whatsapp: कंपनी द्वारा शुरू की गयी सर्विस के अनुसार...

Health Insurance On Whatsapp: कंपनी द्वारा शुरू की गयी सर्विस के अनुसार अब घर बैठे खरीद सकेंगे इंश्योरेंस पॉलिसी

- Advertisement -

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Health Insurance On Whatsapp: स्टार हेल्थ एंड एलाइड इंश्योरेंस कंपनी एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी है। इस कंपनी ने अपने ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए एक कोरोना काल में एक सर्विस को शुरू किया था इस सर्विस का लुफ्त आप घर बैठे फ्री में उठा सकते है। यह एक व्हाट्सप्प सर्विस है जिसके ज़रिये आप end to end service का फायदा उठा सकते हैं।

मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर ग्राहक कैशलेस क्लेम फाइल कर अन्य काम भी निपटा करते है। यह कंपनी अपने ग्राहकों को कई इंश्योरेंस कवरेज देती है इनमे रिटेल हेल्थ, ग्रुप हेल्थ, पर्सनल एक्सीडेंट और ओवरसीज ट्रैवल आदि आते है भारतीय हेल्थ इंश्योरेंस बाजार में 15.8 फीसदी हिस्सा इसी दिग्गज कंपनी का है।

वाट्सएप पर सर्विस का प्रयोग? (Health Insurance On Whatsapp)

व्हाट्सप्प पर इस सर्विस का प्रयोग करना बिलकुल मुश्किल नहीं है। आपको सिर्फ कंपनी के नियमो अनुसार चलना होगा आपको इस सर्विस का लुफ्त उठाने के लिए सिर्फ व्हाट्सप्प पर एक मैसेज करने की ज़रूरत है।

  • अपने WhatsApp नंबर से +91 95976 52225 नंबर पर ‘Hi’ भेजें।
  • कंपनी की सर्विस के जरिए आप अब नई पॉलिसी खरीद सकते हैं।
  • और Cashless Claim फाइल कर सकते हैं।
  • वहीं सुविधानुसार पॉलिसी डॉक्यूमेंट्स भी डाउनलोड कर सकेंगे।

व्हाट्सप्प पर आपकी डिटेल्स है सुरक्षित

स्टार हेल्थ एंड एलायड इंश्योरेंस के मैनेजिंग डायरेक्टर आनंद रॉय ने कहा, व्हाट्सप्प पर शेयर की गयी सारी डिटेल्स हिडेन रहेगी और जैसा की आप जानते है ‘वॉट्सऐप देश में लोकप्रिय है। इसलिए हमारा मानना ​​है कि ये एक बेहतर प्लेटफॉर्म है जो न केवल हमें अपने कस्टमर्स तक बेहतर सर्विसेस पहुंचाने में मदद करेगा बल्कि उनके साथ हमारे जुड़ाव को भी बेहतर बनाएगा। हमारा मानना ​​है कि इससे हम अपने पॉलिसीधारकों के साथ कभी भी और कहीं भी जुड़े रह सकेंगे, खासकर तब जब उन्हें हमारी सबसे ज्यादा जरूरत हो।’

Health Insurance On Whatsapp

Also read:- Ration Related Problems: राशन कार्ड से रिलेटेड समस्याओं का कर रहे है सामना तो इन नंबर पर करें शिकायत दर्ज

Also read:- Garena Free Fire Redeem Code 13 January फ्री फायर के इन रिडीम का यूज़ कर जीते गिफ्ट्स एंड रिवार्ड्स

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR