Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeIndia NewsCorona Situation In The Country भयावह हुआ कोरोना:  1 दिन में 2...

Corona Situation In The Country भयावह हुआ कोरोना:  1 दिन में 2 लाख से ज्यादा लोगों कोरोना की चपेट में, बढ़ा मौतों का आंकड़ा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Corona Situation In The Country: गत कई दिनों से भारत में नए वैरिएंट के दस्तक देने के बाद लगातार कोरोना महामारी से संक्रमित नए मरीजों की संख्या तगड़ा इजाफा हो रहा है। वहीं, देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में कोरोना के नए मामलें सामने आ रहे हैं। देश में पिछले 24 घंटों में  वैश्विक महामारी कोरोना के दो लाख नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस अवधि में ओमिक्रोन के संक्रण से 27 राज्यों में 5 हजार से अधिक नए मामलें हैं,जबकि देश में गत 24 घंटों में 3 सौ से ज्यादा लोगों की जानें चली गई हैं।

देश 11 लाख से अधिक लोगों कोरोना की चपेट में Corona Situation In The Country

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक गुरुवार को गत 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के दो लाख 47 हजार 417 नये मामले मामले सामने आए हैं। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद से अब इसकी देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख 17 हजार 531 तक पहंच गयी है। जबकि इस अवधि के दौरान देश में 76 लाख 32 हजार 024 लोगों ने कोविड टीका लिया है। आज सुबह सात बजे तक मिले सरकारी आंकड़ों के अनुसार देश में 1 अरब 54 करोड़ 61 लाख 39 हजार 465 लोगों को कोरोना रोधी टीका ले लिया है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना से से 380 और मरीजों की मौत होने के साथ मृतकों का कुल आंकड़ा बढ़कर 4,85,035 तक पहुंच गया है।

पूरे देश में 84 हजार लोगों ने जीती कोरोना की जंग Corona Situation In The Country

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के नए मामलों की वृद्धि के साथ इस महामारी से निजाता भी लोगों पा रहे हैं। पिछले 24 घंटों में देश में 84825 मरीज स्वस्थ होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर तीन करोड़ 47 लाख 15 हजार 361 हो चुके हैं। इसी अवधि में 18 लाख 86 हजार 935 कोविड परीक्षण किए गये हैं।

देश में आए नए वैरिएंट के 5 हजार से ज्यादा मामले Corona Situation In The Country

कुछ दिन पहले एक लाख और कल दो लाख कोरोना महामारी से नए मामले आने के बाद से सक्रिक मामलों की दर में भी वृद्धि दिखाई पड़ने लगी है। आज देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की दर 3.08 फीसदी और रिकवरी दर 95.59 फीसदी है जबकि मृत्यु दर 1.34 फीसदी बनी हुई है। वहीं, अगर देश में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के संक्रमण की बात करे तों गत 24 घंटों में देश के 27 राज्यों से 5,488 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। इसमें महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 1367, राजस्थान में 792, दिल्ली में 549 और केरल में 486 मामले हैं,जबकि इस नए वैरिएंट से 2612 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं।

देश में सर्वाधिक कोरोना के सक्रिय मामलें महाराष्ट्र में Corona Situation In The Country

आज तक देश में सबसे ज्यादा सक्रिय मामले महाराष्ट्र में हैं। यहां पिछले 24 घंटों में सक्रिय मामले 1,8650 बढ़ने से इनकी कुल संख्या बढ़कर 243849 हो गयी है। वहीं, इस अवधि के दौरान 32 मरीजों की मौत हो गई है। इसके साथ राज्य में अब मौत का  बढ़कर 141701 तक पहुंच गया। देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना सक्रिय मामले 12,564 बढ़कर 87445 हो गए हैं, जबकि 14957 मरीजों के स्वस्थ्य होने के बाद इस महामारी से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 1505031 हो गयी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 40 लोगों की कोरोना से मौत हो गई है। अब दिल्ली में मौतों की संख्या बढ़कर  मृतकों 25,240 हो गया है।

Also Read : Share Market में उठापटक जारी, सेंसेक्स 30 अंक नीचे

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR