Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeBusinessStartup Plan आईआईएम कोझीकोड और इंडियन बैंक ने स्टार्टअप योजना की शुरुआत,...

Startup Plan आईआईएम कोझीकोड और इंडियन बैंक ने स्टार्टअप योजना की शुरुआत, दिया  जाएगा 50 करोड़ का ऋण

- Advertisement -

इेडिया न्यूज, नई दिल्ली।  

Startup Plan: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईएम) कोझीकोड और इंडियन बैंक के बीच एक करार हुआ है। गुरुवार को आईआईएम कोझीकोड के बिजनेस इन्क्यूबेटर ‘लेबोरेटरी फॉर इनोवेशन वेंचरिंग ऐंड एंट्रेप्रेन्योरशिप (लाइव) और इंडियन बैंक के साथ एक स्टार्टअप योजना की शुरुआत की है।

शुरुआती चरण में दिया जाएगा 50 करोड़ का ऋण Startup Plan

इस मौक पर आईआईएम कोझीकोड ने एक बयान जारी किया है। इस बयान में कोझीकोड की तरफ से बताया गया है कि आज आईआईएम व इंडियन बैंक के बीच एक समझौते के तहत स्टार्टअप वित्तपोषण योजना ‘इंडस्प्रिंग बोर्ड’ की शुरुआत हुई है। इस योजना द्वारा शुरुआती चरण के स्टार्टअप को 50 करोड़ रुपये तक का ऋण प्रदान देकर उन्हें समर्थन दिया जाएगा।

दोनों निदेशकों की बीच साइन हुआ एमओयू Startup Plan

आईआईएमके के निदेशक प्रो. देबाशीष चटर्जी और इंडियन बैंक के कार्यकारी निदेशक आमिन सिद्दकी की उपस्थिति में एमओयू (ज्ञापन समझौता) पर हस्ताक्षर किया गया। स्टार्टअप को दिये जाने वाले ऋण का उपयोग परिचालन व्यय और पूंजीगत व्यय को पूरा करने के लिए किया जा सकता है।

Also Read : Share Market में उठापटक जारी, सेंसेक्स 30 अंक नीचे

Connect With Us: Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR