India-UK Formal Talks मुक्त व्यापार समझौते के लिए भारत-ब्रिटेन में औपचारिक वार्ता शुरू
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
India-UK Formal Talks प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (FTA) के लिए गुरुवार को भारत और ब्रिटेन ने औपचारिक रूप से बातचीत की शुरूआत की।
इस समझौते से वर्ष 2030 तक द्विपक्षीय कारोबार दोगुना होने में मदद मिलेगी और दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को बढ़ावा मिलेगा।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मामलों की मंत्री ऐनी मेरी ट्रेवेलियन से गुरुवार को मुलाकात कर मुक्त व्यापार समझौते (free trade agreement) पर बातचीत की औपचारिक शुरूआत भी की।
गोयल ने कहा कि आज मुक्त व्यापार समझौते के नियमन एवं शर्तों को अंतिम रूप दे दिया गया है और दोनों देशों ने औपचारिक रूप से इसका समर्थन किया है।
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हम मुक्त व्यापार समझौते के लिए औपचारिक वार्ता की शुरूआत कर रहे हैं। इसके लिए दोनों पक्षों के प्रतिनिधि एक-दूसरे से नियमित और सक्रिय संवाद कायम रखेंगे और हमारे संबंधों के विभिन्न पहलुओं विचार-विमर्श करेंगे तथा अंतरिम समझौते की प्रक्रिया में तेजी लाएंगे।
इससे दोनों देशों की कंपनियों के लिए अवसर बढ़ेंगे और माल एवं सेवा क्षेत्र में कारोबार बढ़ेगा। वार्ता का पहला चरण 17 जनवरी से शुरू होगा।
बाकी चरण लगभग हर 5 हफ्ते पर होंगे। दोनों पक्ष दिसंबर 2022 तक वार्ता को पूरा कर लेना चाहते हैं। गोयल के अनुसार हम वार्ता को सालभर के भीतर पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
उन्होंने कहा कि इस समझौते से चमड़ा, कपड़ा, आभूषण और प्रसंस्कृत कृषि उत्पादों के भारत से निर्यात को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
मीडिया से बातचीत में ब्रिटेन की अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री ऐनी मेरी ट्रेवेलियन ने कहा कि हमारा उद्देश्य इस दशक के अंत तक दोनों देशों के बीच व्यापार को दोगुना करने के साथ दोनों देशों में नौकरियों, कारोबार तथा समुदायों को समर्थन देने का है।
उन्होंने कहा कि यह समझौता दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय आर्थिक संबंधों को नई ऊंचाई देगा। इस समझौते का उद्देश्य निवेश को बढ़ावा देने के अलावा वस्तुओं और सेवाओं में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए मानदंडों को उदार बनाना और सीमा शुल्क को कम करना है।
भारत की ओर से वर्ष 2020-21 में ब्रिटेन को निर्यात 8.15 अरब डालर, जबकि आयात 4.95 अरब डालर रहा। India-UK Formal Talks
Read More : AAP launched a number, asks people to leave msgs to choose the party’s CM face in Punjab