Share Market Update
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन नेगेटिव ग्लोबल सेंटीमेंट्स के बीच आज भारतीय शेयर बाजार भी दबाव में है। आज अधिकतर एशियाई बाजारों में गिरावट जारी है। वहीं बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 300 अंक गिरकर 60,900 पर पहुंच गया था। जबकि निफ्टी 70 अंक नीचे 16188 पर कारोबार कर रहा है। आज बाजार खुलते ही दोनों इंडेक्स बड़े अंकों के साथ लुढ़के थे, इस वजह से निवेशकों की कैपिटल पहले ही मिनट में 1.70 लाख करोड़ रुपए कम हो गई।
आज शूगर कंपनियों में जबरदस्त तेजी है। खास तौर पर बलरामपुर, धामपुर, द्वारिकेश जैसी कंपनियों के शेयर 5-5% ऊपर चढ़े हैं। पिछले 3-4 दिनों से इस सेक्टर की कंपनियों के स्टॉक तेजी में हैं। इससे पहले सेंसेक्स आज 195 अंक नीचे 61,040 पर खुला था। पहले घंटे में इसने 61,046 का ऊपरी और 60,801 का निचला स्तर बनाया।
उधर, भारत के दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला के पसंदीदा शेयर टाइटन में आज खरीदारी नजर आ रही है। कारोबार के दौरान आज रिलायंस, माइंटट्री, एचसीएल, मेट्रो ब्रांड्स, शॉपर्स स्टॉप, एचडीएफसी बैंक, वोडाफोन आइडिया, एयरटेल, टाटा मेटालिक्स, विप्रो, टीसीएस, इंफोसिस और टाइटन जैसे शेयरों पर फोकस रहेगा।
Read More : Rotomac Pen King Vikram Kothari Passes Away : पेन किंग विक्रम कोठारी का निधन