Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeTop NewsBSNL Latest Prepaid Plans सबसे कम कीमत में आए 4 नए प्लान्स

BSNL Latest Prepaid Plans सबसे कम कीमत में आए 4 नए प्लान्स

- Advertisement -

BSNL Latest Prepaid Plans
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

जहां एक ओर देश में प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों ने हाल ही में अपने प्रीपेड प्लान्स की टैरिफ दरों में 20% से 25% तक की बढ़ोतर की है और ग्राहकों की जेब पर बोझ डाला है। वहीं सरकारी Telecom Comapany बीएसएनएल अभी एकमात्र ऐसी कंपनी बनी हुई है, जिसने अपने प्रीपेड प्लान्स की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किए हैं। ऐसे में मोबाइल यूजर्स खासतौर पर BSNL के ग्राहक खुश हैं।
अब BSNL सबसे अच्छा 28 दिन वैलिडिटी वाला प्लान दे रहा है जिसमें अनलिमिटेड कालिंग बेनिफिट (Unlimited Calling Benefits) मिल रहा है।

BSNL ने हाल ही में चार नए प्लान्स पेश किए हैं, जिसमें से 3 प्लान 200 रुपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं। इनमें से एक प्लान 347 रुपए का है। वहीं 200 रुपए से काम के प्लान्स में 28 दिनों की वैधता मिलती हैं, जबकि 347 रुपए के प्लान में 56 दिनों की वैधता मिल रही है। आइए जानते हैं किस प्लान पर क्या बेनिफिट्स मिल रहे हैं

कंपनी ने हल ही में चार नए प्लान्स पेश किए हैं, जिसमें से तीन प्लान 200 रुपये से भी कम कीमत पर उपलब्ध हैं। वहीं इनमे एक प्लान 347 रुपये का है। 200 रुपये से काम के प्लान्स में 28 दिनों की वैधता मिलती हैं, जबकि 347 रुपये के प्लान में 56 दिनों की वैधता मिल रही है। आइए जानते हैं किस प्लान पर क्या बेनिफिट्स मिल रहे है।

मिलेंगे ये लाभ (BSNL Rs 184 Plan Benefits)

BSNL New Prepaid Plans 2022

इन नए प्लान्स की लिस्ट में पहला प्लान 184 रुपये का है जिसमे यूजर को प्रति दिन 1GB डेटा मिलेगा। इसके आलावा रोज के 100 SMS और फ्री वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है जिसकी वैधता 28 दिन होगी। बीएसएनएल के 185 रुपये (BSNL Rs 185 Plan Benefits) और 186 रुपये वाले प्लान में भी यूजर को समान सुविधाएं मिलती हैं। यह दोनों प्लान भी 28 दिनों की वेलिडिटी के साथ, 1GB दैनिक डेटा, 100 SMS और अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। (BSNL Rs 186 Plan Benefits)

Read More : BPCL को खरीदने की तैयारी में Vedanta Group

347 में मिलेंगे ये लाभ (BSNL Rs 347 Plan Benefits)

bsnl prepaid plan

वहीं बीएसएनएल के 347 रुपये वाले इस नए प्रीपेड प्लान में यूजर्स को 2GB दैनिक डाटा मिलेगा जिसके साथ, 100 SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वेलिडिटी 56 दिनों की होगी, जिसमें ऑनमोबाइल ग्लोबल लिमिटेड की प्रोग्रेसिव वेब एप सर्विस पर एरिना मोबाइल गेमिंग सर्विस का चैलेंज बंडल लाभ भी देखने को मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को कुल 112GB डेटा मिलता है।

Also Read : BSNL New Prepaid Plans बीएसएनएल ने खेला बड़ा दांव, इतनी कीमत में दे रहा है जबरदस्त ऑफर

Also Read : AGS Transact Technologies बनेगी 2022 का पहला आईपीओ लाने वाली कंपनी

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR