Acquisition of Rocketbox शिपराकेट ने किया राकेटबाक्स का अधिग्रहण
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Acquisition of Rocketbox : ई-कामर्स लाजिस्टिक्स कंपनी शिपराकेट (shiprocket) के अनुसार उसने बी2बी लाजिस्टिक्स मंच राकेटबाक्स का अधिग्रहण कर लिया है। फिलहाल अधिग्रहण राशि का खुलासा नहीं किया गया है।
एक बयान में बताया गया है कि राकेटबाक्स के संस्थापक शिपराकेट के नेतृत्व दल में शामिल होंगे और इस समझौते के तहत कार्गो उत्पाद बनाते रहेंगे।
इसमें कहा गया कि शिपराकेट और राकेटबाक्स मिलकर ग्राहकों को व्यवधान रहित अनुभव देने के लिए प्रौद्योगिकी, प्रभावशीलता, विशेषज्ञ कार्गो सांझेदार के मजबूत मेल के तौर पर काम करते हुए परिवहन में आने वाली लागत को कम करेंगे।
शिपराकेट के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहिल गोयल (Sahil Goyal) के अनुसार उपभोक्ताओं की तेजी से बदल रही अपेक्षाओं और त्वरित तथा निर्बाध आपूर्ति की उनकी चाह को देखते हुए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य हो गया है कि आपूर्ति श्रृंखला के सभी चरण उत्कृष्ट हों।
कंपनी ने हाल में यह भी कहा था कि वह उपभोक्ता डाटा प्लेटफार्म (CDP) विज्गो टेक में 75% हिस्सेदारी खरीदने के लिए प्रतिबद्ध है। इस अधिग्रहण राशि का भी खुलासा नहीं किया गया था। Acquisition of Rocketbox
Read More : SIAM Report दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 13% घटी
Read More : TCS Buyback Offer टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में टाटा संस, टाटा इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन होंगे शामिल