Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeTop NewsBig Action of GST Officers 4521 करोड़ के फर्जी बिल जारी करने...

Big Action of GST Officers 4521 करोड़ के फर्जी बिल जारी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

- Advertisement -

Big Action of GST Officers 4521 करोड़ के फर्जी बिल जारी करने वाला व्यक्ति गिरफ्तार

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Big Action of GST Officers : जीएसटी अधिकारियों ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के तहत इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का फायदा लेने के लिए 4,521 करोड़ रुपए के फर्जी बिल जारी करने और सिंडिकेट संचालित करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

GST 4

एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है। बयान में बताया गया है कि आंकड़ों की जांच से पता चला कि ये सिंडिकेट 636 कंपनी चलाता है।

सिंडिकेट के सरगना ने स्वीकार किया है कि इन फर्मों ने केवल बिल जारी किए हैं और उनके बदले किसी सामान की आपूर्ति नहीं की गई।

GST 2 1

बयान में कहा गया है कि उन्होंने लगभग 4,521 करोड़ रुपए के कर योग्य वाले बिल जारी किए हैं जिसमें लगभग 741 करोड़ रुपए का आईटीसी मिलना है।

जांच के दौरान इन कंपनियों के आईटीसी बहीखाते में उपलब्ध इनपुट टैक्स क्रेडिट से 4.52 करोड़ रुपए का जीएसटी जमा किया गया।

GST 3 1

इसके अतिरिक्त अब तक इन फर्मों के विभिन्न बैंक खातों में पड़े लगभग 7 करोड़ रुपए जब्त किए गए हैं। इस गिरोह के सरगना को गत 13 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। Big Action of GST Officers

Read More : Nitin Gadkari Tweet 8 सवारियों वाले वाहनों में 6 एयरबैग होंगे अनिवार्य

Read More : Record Trade in India-China लद्दाख में तनाव के बावजूद 2021 में भारत-चीन व्यापार रिकार्ड 125 अरब डालर

Read More : Acquisition of Rocketbox शिपराकेट ने किया राकेटबाक्स का अधिग्रहण

Read More : SIAM Report दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 13% घटी

Read More : TCS Buyback Offer टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में टाटा संस, टाटा इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन होंगे शामिल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR