Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeBusinessNational Start Up Day पीएम मोदी की घोषणा 16 जनवरी ने नेशलन...

National Start Up Day पीएम मोदी की घोषणा 16 जनवरी ने नेशलन स्टार्ट अप डे, स्टार्ट-अप्स से पीएम का आग्रह रुख करें देश के गांवों की ओर

- Advertisement -
  • पीएम मोदी ने किया भविष्य कारोबारियों से वर्जुअल संवाद
  • स्टार्ट-अप्स विदेशों में भी भारत का लहरा रहे हैं परचम
  • सरकार गावों तक इंटरनेट एक्सेस देने का कर रही काम
  • भारत में होने वाले है 1 अरब इंटरनेट यूजर्स

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

National Start Up Day: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टार्ट अप इंडिया के छह वर्ष पूरे होने पर शनिवार को देश के भविष्य के उद्योगपतियों से संवाद किया है। प्रधानमंत्री मोदी का यह संवाद आने वाले देश की उद्योगपतियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े भविष्य कारोबारियों की जमकर सराहना करते हुए सभी स्टार्टअप युवाओं बधाई दी और देश में 16 जनवरी से नेशनल स्टार्ट अप डे की मानने की घोषणा की है।

दूर दराज तक पहुंचे यह कल्चर National Start Up Day

इस वर्जुअल संवाद के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि स्टार्ट-अप्स का ये कल्चर देश के दूर-दराज तक पहुंचे, इसके लिए 16 जनवरी को अब नेशनल स्टार्ट अप डे के रूप में मनाने का फैसला किया गया है। मोदी ने कहा कि देश के उन सभी स्टार्ट-अप्स को, सभी इनोवेटिव युवाओं को बहुत-बहुत बधाई देता हूं, जो स्टार्ट-अप्स की दुनिया में भारत का झंडा बुलंद कर रहे हैं। पीएम मोदी ने देश भविष्य कारोबारियों के आग्रह किया है कि आप सभी अब देश के गांव की ओर भी रूख करें।

National Start Up Day

बीते साल देश में बने 42 यूनिकॉर्न National Start Up Day

प्रधानमंत्री मोदी ने स्टार्ट अप कारोबारियों से कहा कि 21वीं सदी के इस दशक में आपको ये बात ध्यान रखनी है कि जिस स्पीड और स्केल में आज सरकार गांव-गांव तक डिजिटल एक्सेस देने के लिए काम कर रही है, उससे भारत में करीब 100 करोड़ इंटरनेट यूजर होने वाले हैं। प्रधाननमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत का युवा स्टार्ट-अप बना रहा है, वो वैश्विक महामारी के इस दौर में भारतीय की प्रबल इच्छा शक्ति और संकल्प शक्ति का प्रमाण है। पहले बेहतरीन से बेहतरीन समय में इक्का-दुक्का कंपनियां ही बड़ी बन पाती थी, लेकिन बीते साल तो 42 यूनिकॉर्न देश में बने हैं।

कारोबारी अपने सपने कैसे ग्लोबल बनाए इसके लिए पीएम ने बताया एक मंत्र National Start Up Day

मोदी ने कहा कि भारत के स्टार्ट-अप्स खुद को आसानी से दुनिया के दूसरे देशों तक पहुंचा सकते हैं। इसलिए आप अपने सपनों को सिर्फ local न रखें, बल्कि global बनाएं। अपने सपनें को ग्लोबल बानने  के लिए मोदी ने स्टार्ट-अप्स को एक मंत्र भी बताया। उन्होंने मंत्र बताया कि let’s Innovate for India, innovate from India। मोदी ने कहा कि हजारों करोड़ रुपये की ये कंपनियां आत्मनिर्भर होते, आत्मविश्वासी भारत की पहचान हैं। आज भारत तेज़ी से यूनिकॉर्न की सेंचुरी लगाने की तरफ बढ़ रहा है। मैं मानता हूं, भारत के स्टार्ट-अप्स का स्वर्णिम काल तो अब शुरु हो रहा है।

Innovation की वजह से Global Innovation Index में देश का हुआ सुधार National Start Up Day

पीएम ने इस वर्जुअल संवाद में स्टार्ट अप्स के बातचीत करते बताया कि सरकार के अलग-अलग विभाग, मंत्रालय, नौजवानों और स्टार्ट-अप्स के साथ संपर्क में रहते हैं। उनके आइडियाज को प्रोत्साहित करते हैं। यही कारण है  कि सरकार की प्राथमिकता ज्यादा से ज्यादा युवाओ को innovation का मौका देने की है। पीएम ने बताया कि nnovation को लेकर भारत में जो अभियान चल रहा है, उसी का प्रभाव है कि Global Innovation Index में भी भारत की रैंकिंग में बहुत सुधार आया है। वर्ष 2015 में इस रैंकिंग में भारत 81 नंबर पर था। अब इनोवेशन इंडेक्स में भारत 46 नंबर पर है।

इन क्षेत्रों के स्टार्टअप्स रहे शामिल National Start Up Day

प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को स्टार्ट अप इंडिया के 6 साल पूरे होने पर देश के विभिन्न क्षेत्रों के स्टार्ट अप्स से वर्चुअल संवाद किया है। इसमें कृषि, हेल्थ, स्पेस, उद्योग 4.0, सुरक्षा, फिनटेक आदि सहित विभिन्न क्षेत्रों के उभरने वाले कारोबारी शामिल रहें। इसको छह वर्किंग ग्रुप में बांटा गया था। इनमें ग्रोइंग फ्रॉम रूट्स, फ्रॉम लोकल टू ग्लोबल, भविष्य की तकनीक, निर्माण में चैंपियन बनाना और सतत विकास आदि शामिल हैं।

Read More : SIAM Report दिसंबर में यात्री वाहनों की बिक्री 13% घटी

Read More : TCS Buyback Offer टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में टाटा संस, टाटा इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन होंगे शामिल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR