Wednesday, November 27, 2024
Wednesday, November 27, 2024
HomeIndia NewsNew Cases Of Corona कोरोना विस्फोट: देश में मिले दो लाख से...

New Cases Of Corona कोरोना विस्फोट: देश में मिले दो लाख से ज्यादा कोरोन के नए केस, संक्रमित दर में इजाफा

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।

New Cases Of Corona: देश में नए वैरिएंट ओमिक्रोन के आने बाद फैल रहे इसके संक्रमण से लगातार कोरोना के नए मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। बीते कई दिनों लाखों तादात में देशवासी वैश्विक महामारी की चपेट में प्रतिदिन आ रहे हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को संक्रमित होने से इसमें कोई दो राय नहीं है कि देश में एक बार फिरसे कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। देश में पिछले 24 घंटों में 2 लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसी अवधि में 58 लाख से अधिक लोगों ने कोविड टीका भी लिया है।

सक्रिय केसों की संख्या 14 लाख के पार New Cases Of Corona

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने मुताबिक देश मे पिछले 24 घंटों में कोरोना के दो लाख 68 हजार 833 नए मामले सामने दिखाई पड़े हैं। इसके साथ देश में सक्रिय संख्या अब 14 लाख 17 हजार 820 पर पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए केसों के सामने के आने के साथ ही देश में कोरोना के टीकाकरण अभियान भी तेजी पकड़े हुए है। 24 घंटों के दौरान देश में 58 लाख दो हजार 976 लोगों ने कोरोना की टीका लिया है और टीकाकरण वालों की संख्या अब आज सुबह सात बजे तक एक अरब 56 करोड़ दो लाख 51 हजार 117 पर पहुंच चुकी है।

दैनिक संक्रमित दर में वृद्धि, पहुंची 16 फीसदी से अधिक New Cases Of Corona

इसके अलावा अगर कोरोना महामारी से निजाता वालों की बता करें तो यह देश में पिछले 24 घंटों में एक लाख 22 हजार 684 लोगों ने वैश्विक कोरोना महामारी से जंग जीत ली है। इसके साथ अब यह संख्या तीन करोड़ 49 लाख 47 हजार 390 लोग पर आ गई है। देश में स्वस्थ होने की दर 94.83 प्रतिशत है। इतना ही नहीं, देश में वर्तमान मे संक्रमित मामलों की दर 3.85 प्रतिशत है तो वहीं, रोज लाखों की संख्या में नए मामले सामने आने के बाद से दैनिक संक्रमण दर 16.66 प्रतिशत हो गयी है।

पिछले 24 घंटों में नए वैरिएंट ओमिक्रोन से 6,041 व्यक्ति संक्रमित पाये गये हैं। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में 16 लाख 13 हजार 740 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अभी तक कुल 70 करोड़ सात लाख 12 हजार 824 कोविड परीक्षण किए हैं।

Read More : HCL Technologies का नेट प्रॉफिट 13.6 प्रतिशत गिरा

Read More : TCS Buyback Offer टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में टाटा संस, टाटा इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन होंगे शामिल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR