Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeTop NewsTesla Plant In India एलन मस्क को मिला तेलंगाना में Tesla Plant...

Tesla Plant In India एलन मस्क को मिला तेलंगाना में Tesla Plant लगाने का न्यौता

- Advertisement -

Tesla Plant In India
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

Tesla के सीईओ Elon Musk को तेलंगाना में फैक्टरी लगाने का न्यौता मिला है। उन्हें तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के बेटे और राज्य के उद्योग और वाणिज्य मंत्री के. टी. रामा राव ने ट्वीटर पर संदेश भेजकर तेलंगाना में फैक्टरी लगाने का न्यौता दिया है। (Tesla Plant In India)

उद्योग और वाणिज्य मंत्री (Minister of Industry and Commerce) द्वारा ये न्यौता एलन मस्क को उनके इस बयान के बाद दिया गया है जिसमें एलन मस्क ने कहा था कि भारत में टेस्ला को लॉन्च करने में उन्हें (एलन मस्क को) भारत सरकार के साथ Challenges का सामना करना पड़ रहा है। एलन मस्क की इसी बात का जवाब देते हुए तेलंगाना के मंत्री ने उन्हें Tesla Plant लगाने के लिए कहा है।

के. टी. रामा राव ने ट्वीटर पर लिखा है कि एलन, मैं भारत के तेलंगाना राज्य का उद्योग और वाणिज्य मंत्री हूं. हमें टेस्ला को भारत / तेलंगाना में उसकी दुकान लगाने में पेश आ रही चुनौतियों से निपटने में साझेदारी करने को लेकर खुशी होगी। हमारा राज्य इस तहर की कई पहलें कर चुका है।

Elon Musk ने Social Media में दिया था ये बयान

बता दें कि एलन मस्क ने हाल ही में एक भारतीय यूजर के ट्विटर के सवाल का जवाब देते हुए भारत में उन्हें मिल रही चुनौतियां पेश आने की बात कही थी। Elon Musk से टेस्ला के इंडिया कब आने को लेकर सवाल किया गया था। इस पर Elon Musk ने जवाब दिया कि भारत में कार लॉन्च करने में उनकी कंपनी को कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है और सरकार के साथ मिलकर इनका समाधान निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

Import Duty कम करने की मांग

जानकारी के मुताबिक Tesla इस साल से भारत में अपनी इम्पोर्टेड इलेक्ट्रिक कार बेचना शुरू करना चाहती है। लेकिन Tesla भारत सरकार से इलेक्ट्रिक व्हीकल पर Import Duty कम करने की मांग कर रही है। Tesla की मांग पर अन्य ईवी कंपनियां में रोष है।

Read More : HCL Technologies का नेट प्रॉफिट 13.6 प्रतिशत गिरा

Read More : TCS Buyback Offer टीसीएस की पुनर्खरीद पेशकश में टाटा संस, टाटा इन्वेस्टमेंट कार्पोरेशन होंगे शामिल

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR