Tesla in India एक ट्वीट पर एलन मस्क को कई राज्यों से न्योता
- टेस्ला की फैक्टरी अपने यहां लगवाने के लिए अपनी तारीफों के बांध रहे पुल
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Tesla in India : दुनिया के सबसे अमीर शख्स और इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) को तेलंगाना के बाद अब महाराष्ट्र (Maharashtra) और पश्चिम बंगाल (West Bengal) से बड़ा आफर मिला है।
महाराष्ट्र के जल संसाधन मंत्री जयंत पाटिल ने ट्वीट करते हुए एलन मस्क को टेस्ला की फैक्टरी महाराष्ट्र में लगाने के लिए आमंत्रित किया है।
जयंत आर पाटिल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि महाराष्ट्र भारत के सबसे प्रगतिशील राज्यों में से एक है। भारत में स्टेबलिश होने के लिए हम महाराष्ट्र की तरफ से आपको सभी जरूरी मदद मुहैया करवाएंगे। हम महाराष्ट्र में टेस्लका का मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने के लिए आपको आमंत्रित करते हैं।
उधर, तेलंगाना ने भी एलन मस्क को आमंत्रित किया है। तेलंगाना के उद्योग और वाणिज्य मंत्री केटी रामाराव ने कहा है कि भारत में कंपनी जिन चुनौतियों का सामना कर रही है, उनके लिए टेस्ला के साथ साझेदारी करके राज्य को बहुत खुशी होगी।
उन्होंने लिखा कि हाय एलन! मैं भारत में तेलंगाना राज्य का उद्योग और वाणिज्य मंत्री हूं। भारत/तेलंगाना में बिजनेस स्थापित करने की चुनौतियों को लेकर काम करने में टेस्ला के साथ साझेदारी करने पर हमें बहुत खुशी होगी। हमारा राज्य सस्टेनेबिलिटी इनिशिएटिव्स में चैंपियन है और भारत में शीर्ष पायदान का बिजनेस डेस्टिनेशन है।
पश्चिम बंगाल ने भी टेस्ला के मालिक एलन मस्क को अपने राज्य में फैक्टरी लगाने के लिए आमंत्रित किया है। पश्चिम बंगाल के मंत्री मोहम्मद गुलाम रब्बानी ने कहा है कि वह पश्चिम बंगाल आ सकते हैं जहां बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर है और उनकी लीडर ममता बनर्जी का विजन बहुत अच्छा है। उन्होंने आगे लिखा है कि बंगाल का मतलब है बिजनेस।
यह है मामला? (Tesla in India)
दुनिया की सबसे मूल्यवान आटो कंपनी टेस्ला लंबे समय से भारत में अपनी कारें लांच करने की कोशिश कर रही है। ट्विटर पर एक यूजर ने एलन मस्क से पूछा था कि क्या भारत में टेस्ला के लांच के बारे में कोई अपडेट है।
कंपनी की कारें बहुत अच्छी हैं और उन्हें दुनिया के हर कोने में होना चाहिए। इसके जवाब में मस्क ने कहा था कि इसमें अभी कई चुनौतियां हैं और हम सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।
सरकार से टैक्स घटाने की मांग (Tesla in India)
टेस्ला ने सरकार से इलेक्ट्रिक वाहनों पर आयात शुल्क में कटौती करने का अनुरोध किया था लेकिन कुछ घरेलू आटो कंपनियां इसका विरोध कर रही हैं।
उनका कहना है कि इससे घरेलू मैन्युफैक्चरिंग में निवेश पर असर होगा। टेस्ला इसी साल भारत में इम्पोर्टेड इलेक्ट्रिक कार बेचने की योजना बना रही है लेकिन उसका कहना है कि भारत में टैक्स की दर दुनिया में सबसे अधिक है।
सरकार ने यह दिया तर्क (Tesla in India)
सरकार के सूत्रों ने बताया था कि वे किसी वाहन निर्माता कंपनी को इस तरह आयात पर टैक्स की छूट नहीं दे रहे और टेस्ला को कर संबंधी लाभ देने से भारत में अरबों डालर निवेश करने वाली दूसरी कंपनियों को अच्छा संदेश नहीं जाएगा। Tesla in India
Also Read : Collarwali : A Tigress who attained the tag of Super Mom died after 16 years