Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeTop NewsChinese Economy Grow 2021 में चीन की अर्थव्यवस्था 8.1 प्रतिशत की दर...

Chinese Economy Grow 2021 में चीन की अर्थव्यवस्था 8.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी

- Advertisement -

Chinese Economy Grow
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

साल 2021 में भारत समेत विश्व के कई देशों ने कोरोना वायरस की विनाशकारी दूसरी लहर का सामना किया जिससे अर्थव्यवस्था पर भी असर पड़ा। वहीं ऐसे में चीनी की अर्थव्यवस्था (Chinese Economy) में 8.1 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। सोमवार को राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो (NBS) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार चीन की अर्थव्यवस्था 2021 में 8.1 प्रतिशत बढ़कर लगभग 18,000 अरब अमेरिकी डॉलर रही है।

जानकारी के मुताबिक चीन की अर्थव्यवस्था में पिछले साल की चौथी तिमाही में चार प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो तीसरी तिमाही के मुकाबले कम है। तीसरी तिमाही में यह वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत रही थी।
हालांकि चीनी सरकार ने 2021 के लिए 6 प्रतिशत वृद्धि दर का लक्ष्य रखा था, लेकिन यह उम्मीद से ज्यादा रही और चीन ने 8.1 प्रतिशत की दर से वृद्धि हासिल की।

चीन की सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बयान जारी कर कहा कि ये वृद्धि महामारी से पुनरुद्धार और एक जटिल विदेश व्यापार दशाओं के बीच हासिल की गई। राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो ने कहा कि चीन की जीडीपी वार्षिक आधार पर 8.1 फीसदी बढ़कर 1,14,370 अरब युआन (लगभग 18,000 अरब अमेरिकी डॉलर) हो गई है। इन आंकड़ों से पता चलता है कि वृद्धि दर 6 प्रतिशत के सरकारी लक्ष्य से काफी अधिक है। चीन में इससे पिछले दो साल की औसत वृद्धि दर 5.1 प्रतिशत थी।

Also Read : Share Market Update बाजार में वोलैटिलिटी के बीच सेंसेक्स 20 अंक ऊपर

Read More : Tesla in India एक ट्वीट पर एलन मस्क को कई राज्यों से न्योता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR