Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeBusinessShare Market Closed सेंसेक्स में 86 अंकों का उछाल, 61308 पर बंद

Share Market Closed सेंसेक्स में 86 अंकों का उछाल, 61308 पर बंद

- Advertisement -

Share Market Closed
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का Sensex 86 अंकों की उछाल के साथ 61,308 पर बंद हुआ है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 52 अंक चढ़ा और यह 18,308 पर बंद हुआ है। हालांकि बाजार आज एक रेंज बाउंड में कारेबार करता दिखा है लेकिन खास बात यह रही कि सेंसेक्स 61300 के लेवल पर मजबूती से टिका रहा है।

वहीं निफ्टी के लिए भी 18300 के ऊपर बंद होना अच्छा संकेत माना जा रहा है। साल 2022 में अभी तक दोनों इंडेक्स में लगभग 3 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त आ चुकी है। आज पहली बार लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप (Market Cap) भी 280 लाख करोड़ रुपए के पार हुआ।

इससे पहले सेंसेक्स आज सेंसेक्स 4 अंक नीचे 61,219 पर खुला था। दिन में इसने 61,385 का ऊपरी और 61,107 का निचला स्तर बनाया। बाजार खुलने के साथ ही 1674 शेयरों में तेजी आ गई थी जबकि 657 शेयरों में गिरावट थी। सेंसेक्स के 30 शेयर्स में 19 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए हैं जबकि 11 शेयर्स में गिरावट रही है। प्रमुख शेयरों में सबसे ज्यादा HCL Tech का शेयर 5 प्रतिशत से ज्यादा गिरा है। इसके अलावा टेक महिंद्रा, Wipro, Titan, सनफार्मा, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील और एक्सिस बैंक भी गिरकर बंद हुए।

आटो सेक्टर में रही तेजी

आज आटो सेक्टर में अच्छी तेजी देखने को मिली है, जिसकी बदौलत दिग्गज शेयर मारूति, टाटा मोटर्स, अपोलो टायर्स और अन्य शेयरों में खरीदारी रही। वहीं अल्ट्राटेक, SBI, इंफोसिस, बजाज फिनसर्व, ICICI बैंक, रिलायंस, TCS और एयरटेल भी हरे निशान पर बंद हुए हैं।

Also Read : Share Market Update बाजार में वोलैटिलिटी के बीच सेंसेक्स 20 अंक ऊपर

Read More : Tesla in India एक ट्वीट पर एलन मस्क को कई राज्यों से न्योता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR