इंडिया न्यूज,नई दिल्ली।
Punjab Voting Date: पंजाब में विधानसभा चुनाव की निर्धारित तारीख को केंद्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा सोमवार को आगे बढ़ाने पर सूबे मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने स्वागत किया है। पंजाब के मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि मैं चुनाव आयोग का शुक्रजार हूं, उन्होंने मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिया।
I wrote to the Election Commission of India (ECI) requesting them to postpone the Punjab Assembly polls, in view of Guru Ravidas birth anniversary. I am thankful to ECI that they accepted the request and extended the poll date: Punjab CM Charanjit Singh Channi pic.twitter.com/gkMMySdYpH
— ANI (@ANI) January 17, 2022
चुनाव आयोग का मुख्यमंत्री चन्नी ने किया धन्यवाद Punjab Voting Date
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चुनाव आयोग द्वारा पंजाब विधानसभा चुनाव की घोषित तिथि को आगे करने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने एक पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। इस प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि मैंने भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) को पत्र लिखकर उनसे गुरु रविदास जयंती के मद्देनजर पंजाब विधानसभा चुनाव स्थगित करने का अनुरोध किया था। आखिरकार चुनाव आयोग ने मेरा अनुरोध स्वीकार कर लिया है,इसके लिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं। आगे उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि आयोग चुनाव की घोषणा कर दी और बाद में घोषित तारीख को आगे बढ़ा हो। ऐसा पहले कभी नहीं हुआ है।
सूबे के कई दलों ने की थी चुनाव टालने की मांग Punjab Voting Date
दरअसल, 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की जयंती है। जिसके चलते पंजाब से लाखों श्रद्धालु गुरु के जन्मस्थान के दर्शन के लिए उत्तर प्रदेश के बनारस में जाते हैं। ऐसे ऐसे में चुनाव टालने के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव आयोग से अपील की थी। पंजाब में चुनाव की तारीख टालने की मांग सबसे पहले बहुजन समाज पार्टी ने उठाई। उसके बाद कांग्रेस सरकार के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने पत्र लिखकर चुनाव टालने को कहा। वहीं, हालात देख भाजपा, कैप्टन अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव ढींढसा की शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) ने भी चुनाव टालने की मांग की है।
Punjab Election New Date पंजाब में 14 की बजाय 20 फरवरी को होंगे मतदान
नहीं लेते पाते मतदान में काफी संख्या में अनुसूचित वोटर Punjab Voting Date
आपको बता दें कि पंजाब में 32% अनुसूचित के वोटर हैं। 16 फरवरी को श्री गुरु रविदास जी की 645वीं जयंती है। ऐसे में सूबे से लाखों की संख्या में श्रद्धालु ने दर्शन के लिए उनके जन्मस्थान यूपी के बनारस जिले में स्थित गोवर्धनपुर जाते हैं। यह सभी लोग 13-14 फरवरी को ही स्पेशल ट्रेनों के जरिए पंजाब से रवाना होते और एक-दो दिन यानी बाद तक वापस आते हैं। ऐसे में सूबे में 14 फरवरी को होने वाले मतदान में हिस्सा नहीं ले पाते।
नया शेड्यूल है इस तरह Punjab Voting Date
सोमवार को दिल्ली में केंद्रीय चुनाव आयोग ने पंजाब विधानसभा चुनाव का नया शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग के मुताबिक सूबे की 117 विधासभा सीटों पर अब नई तारीख 20 फरवरी को मतदान होगा। नामांकन प्रक्रिया 25 जनवरी शुरु होगी। वहीं, 1 फरवरी नामांकन का अंतिम दिन, 2 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 4 फरवरी नाम वापसी का अंतिम दिन है। हालांकि मतगणना की तिथि पहले की तरह 10 मार्च को होगी।
Read Also : Electric Bus In Delhi दिल्ली में इलेक्ट्रिक बस की शुरूआत, सीएम केजरीवाल ने दी हरी झंडी