Thursday, January 23, 2025
Thursday, January 23, 2025
HomeTop NewsAbu Dhabi International Airport Attacked 2 भारतीयों सहित 3 की मौत

Abu Dhabi International Airport Attacked 2 भारतीयों सहित 3 की मौत

- Advertisement -

Abu Dhabi International Airport Attacked 2 भारतीयों सहित 3 की मौत

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Abu Dhabi International Airport Attacked : संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की राजधानी अबु धाबी में सोमवार को इंटरनैशनल एयरपोर्ट को निशाना बनाकर हमला किया गया।

इस हमले से एयरपोर्ट को आग लग गई और 3 ईंधन टैंकरों में विस्फोट हो गया। इस हमले में 2 भारतीय नागरिकों समेत 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए।

Abu 1

अबु धाबी पुलिस के अनुसार हमला ड्रोन से किया गया है। इस हमले की जिम्मेदारी यमन के हूती विद्रोहियों ने ली है। अबु धाबी इंटरनैशनल एयरपोर्ट ने हाल ही में अपने 40 साल पूरे किए हैं।

Abu 4

यह देश का दूसरा सबसे बड़ा अड्डा है। इसकी परिकल्पना वर्ष 1974 में की गई थी, जबकि निर्माण वर्ष 1979 में शुरू हुआ था। आधिकारिक रूप से इसकी शुरूआत 2 जनवरी, 1982 को हुई थी।

Abu 3

40 साल में यह एयरपोर्ट दुनिया के नक्शे पर यूएई के उभार का गवाह रहा है। इस दौरान देश ने टूरिज्म, ट्रेड और कामर्स में नई ऊंचाइयां हासिल की हैं।

1.2 करोड़ तक पैसेंजर कैपेसिटी (Abu Dhabi International Airport Attacked)

अबु धाबी और यूएई के विकास में इस एयरपोर्ट की अहम भूमिका रही है। यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वर्ष 1990 और वर्ष 2000 के दशक की शुरूआत में इस एयरपोर्ट के टर्मिनल का विस्तार किया गया।

वर्ष 2003 में एतिहाद के नैशनल करियर और होम एयरलाइन बनने के बाद इस एयरपोर्ट के विकास में और तेजी आई। वर्ष 2005 में टर्मिनल 2 खुला।

Abu 2

वर्ष 2008 में सेकंड रनवे और वर्ष 2009 में टर्मिनल 3 खोला गया। इससे इसकी सालाना पैसेंजर कैपिसिटी 1.2 करोड़ तक पहुंच गई।

अबु धाबी शहर से 16.5 नाटिकल मील पूर्व में स्थित यह हवाई अड्डा कई कीर्तिमानों का भी गवाह रहा है। वर्ष 2014 में इसी हवाई अड्डे में मिडल ईस्ट में सबसे पहले अमेरिकी बार्डर प्रीक्लीयरेंस फैसिलिटी शुरू की गई।

Abu 7

इसी हवाई अड्डे पर वर्ष 2016 में स्मार्ट ट्रैवल सिस्टम लांच किया गया जोकि इस रीजन में अपनी तरह की पहली सुविधा थी।

वर्ष 2020 में जब कोरोना महामारी ने दस्तक दी तो अबु धाबी इंटरनैशनल एयरपोर्ट उन हवाई अड्डों में शामिल था जहां कांटैक्टलेस गेट्स और टचलेस एलिवेटर्स की सुविधा शुरू की गई।

नई मिडफील्ड बिल्डिंग का निर्माण (Abu Dhabi International Airport Attacked)

वर्ष 2012 से इस एयरपोर्ट पर नई मिडफील्ड टर्मिनल बिल्डिंग बनाई जा रही है। इसमें टेक्नोलाजी का पूरा इस्तेमाल किया जा रहा है। इसका 97% काम पूरा हो चुका है।

Abu 6

इसके पूरा होने के बाद इस एयरपोर्ट से हर साल 4.5 करोड़ पैसेंजर यात्रा कर सकेंगे यानी यह एयरपोर्ट अगले 40 साल तक पैसेंजर्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए तैयार है। Abu Dhabi International Airport Attacked

Read More : Assembly Elections जहां चुनाव, वहां ज्यादा महंगाई

Read More : CM Channi welcomes AAP candidate from Ferozepur Rural constituency Ashu Banger

Read More : Congress, BJP are following BSP footsteps : Jasvir Singh Garhi

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR