FADA Budget 2022
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
आटोमोबाइल डीलरों के संगठन फाडा (FADA) ने आने वाले बजट में सरकार से मांग की है कि दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दरों को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत किया जाएं जिससे इस सेक्टर में मांग पैदा की जा सके।
फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक दोपहिया वाहन कोई लग्जरी उत्पाद नहीं है। इनका इस्तेमाल आम लोगों द्वारा दैनिक कार्यों के लिए किया जाता है। इसलिए GST दरों में कमी लाने की जरूरत है। इस समय लग्जरी पर लगाए जाने वाले 28% GST के साथ 2% उपकर है लेकिन यह दोपहिया कैटेगरी के लिए उचित नहीं है।
फाडा (FADA) ने कहा है कि कच्चे माल, मेटल, कंपोनेंट के दाम बढ़ने की वजह से वाहनों के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। GST घटने से दाम कम होंगे और मांग बढ़ेगी। इसका न सिर्फ आटोमोबाइल पर पड़ेगा बल्कि कई सेक्टर पर भी पॉजीटिव असर होगा।
फाडा ने कहा है कि वह 15,000 से अधिक आटोमोबाइल (Automobile) डीलरों का प्रतिनिधित्व करता है। इनके अंतर्गत लगभग 26,500 डीलरशिप हैं। उद्योग निकाय ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को वित्त वर्ष 2022-23 का आम बजट संसद में पेश करेंगी। फाडा वित्त मंत्रालय से दोपहिया वाहनों पर जीएसटी दरों को 18 प्रतिशत तक कम करने का अनुरोध करता है।
इसके अलावा पुरानी कारों पर भी जीएसटी की दर घटाकर 5% करने का अनुरोध किया गया है। फिलहाल पुरानी कार पर जीएसटी की दर 12% और 18% है। डीलर द्वारा कंज्यूमर से पुरानी कार खरीदने पर आईटीसी का क्लेम नहीं मिलता है। GST की एक समान 5% दर से सरकार, डीलर्स, वाहन मालिक तीनों का फायदा होगा।
Also Read : Share Market Update सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, 61100 पर पहुंचा
Read More : Tesla in India एक ट्वीट पर एलन मस्क को कई राज्यों से न्योता