Corona Cases Today
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
देश में लगातार दूसरे दिन भी कोरोना केसों की संख्या में कमी आई है। बीते 24 घंटों में कुल 2 लाख 38 हजार नए मामले सामने आए हैं। रविवार को 2 लाख 58 हजार 89 नए केस दर्ज किए गए थे। रविवार के मुकाबले सोमवार को 20,071 कम मामले आए हैं। सबसे अधिक कमी दिल्ली में आई है। यहां नए मामलों में 50 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। केवल साढ़े 12 हजार केस ही बीते 24 घंटों में मिले हैं। वहीं देश में एक्टिव केस की कुल संख्या 17 लाख 36 हजार 628 है।
सक्रिय मरीजों में इजाफा (Corona Cases Today)
देश में बेशक कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही हो, लेकिन सक्रिय मरीजों में बढ़ोेतरी दर्ज हो रही है। देश में इस समय एक्टिव केसों की संख्या 17 लाचा 36 हजार 628 पहुंच चुकी है। वहीं 310 लोगों की मौत भी कोरोना के चलते हो गई है। राहत की बात यह भी है कि करीब डेढ़ लाख मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर वापस भी जा चुके हैं।
वैक्सीन पर जोर (Vaccination In India)
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों को ओमिक्रॉन (Omicron) और कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए निर्देश जारी किए थे कि अपने यहां पर वैक्सीनेशन अभियान को अधिक प्रभावी तरीके से तेज करें। वहीं कुछ दिनों पहले किशोरों को भी टीका लगाने का काम देश में शुरू कर दिया गया था।
बता दें कि करीब 3.46 करोड़ किशोरों को कोरोना रोधी टीका लगाया भी जा चुका है। विशेषज्ञ मानते हैं कि कोरोना को हराने के लिए जितना जरूरी टीकाकरण है उतना ही जरूरी कोविड नियमों का पालन करना भी है। बता दें कि आज तक देश मेें 1.58 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है और यह अभियान आगे भी जारी है।
ओमिक्रोन के मामले 8 हजार के पार (Corona Cases in India)
देश में ओमिक्रॉन के केस भी लगातार मिलते ही जा रहे हैं। बता दें कि भारत में नए वेरिएंट का मामला सबसे पहले कर्नाटक में सामने आया था। उसके बाद दिल्ली, महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़ समेत अन्य कई राज्यों में भी इसके मरीज मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। कुल मिलाकर कहें तो देश में इस समय ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार 900 के करीब पहुंच चुके हैं।
Also Read : Decrease in Corona Cases in India आज मिले 2.38 लाख नए संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या पहुंची 17 लाख के पार
Also Read : Share Market Update सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, 61100 पर पहुंचा
Read More : Tesla in India एक ट्वीट पर एलन मस्क को कई राज्यों से न्योता