Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeAssembly Election 2022Delhi Congress पहले दिल्ली अब पंजाब को भी रायशुमारी के नाम पर...

Delhi Congress पहले दिल्ली अब पंजाब को भी रायशुमारी के नाम पर भ्रामित कर भगवंत मान को बना दिया सीएम उम्मदीवार: कुमार

- Advertisement -

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली। 

Delhi Congress: दिल्ली कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की सत्ता में आने के साथ ही अरविन्द केजरीवाल दिल्ली से जुड़े हर मुद्दे पर बार-बार रायशुमारी की बात करके दिल्लीवासियों को गुमराह करते आ रहे हैं। अब केजरीवाल पंजाब में रायशुमारी के नाम पर पंजाबियों को भ्रमित करके आम आदमी पार्टी (आप) का मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए भगवंत मान की नाम की घोषणा कर दी है। वहां की जनता पहले से ही जानती है कि मान केजरीवाल के हाथ की कठपुतली हैं और वे वहां रबर स्टैम्प के रूप में काम करेंगे।

केजरीवाल का दोहरा चरित्र से पंजाब हो चुका वाकिफ Delhi Congress

कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल का तानाशाह रवैया और रायशुमारी का खेल अब जगजाहिर है, पंजाब में उनके पास दूसरा कोई व्यक्ति नही हैं। उन्होंने कहा कि भगवंत मान के व्यक्तित्व, व्यवहार और प्रवृति को पूरे पंजाब की जनता जानती है तथा आम आदमी पार्टी के नामित मुख्यमंत्री का अतीत किसी से छिपा नही है। कुमार ने कहा कि उन्होंने कहा कि केजरीवाल के दोहरे चरित्र को भी पंजाब के लोग समझ चुके है कि किस तरह खोखली सहानूभूति लेने के लिए पंजाब को नशामुक्त बनाने की बात करते है और युवाओं के भविष्य को ताक पर रखकर दिल्ली को नशे की राजधानी बना दिया।

सर्वे झूठें नाम पहले से था तय Delhi Congress

उन्होंने कहा कि कोविड महामारी की बढ़ती संक्रमितों की संख्या को नजरअंदाज करके राज्य के मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली में ज्वलंत समस्याओं को बदहाल स्थिति में छोड़ पंजाब में फर्जी रायशुमारी का हवाला देकर मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा कर रहे है, क्योंकि भगवंत मान का नाम पहले से ही तय था। जब सर्वे आप का, मत आप का तो मुख्यमंत्री उम्मीदवार का नाम भी आप का ही होगा। उन्होंने केजरीवाल से पूछा कि आखिर आम आदमी पार्टी के नेता उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व गोवा में क्यों नहीं रायशुमारी की बात करते हैं।

Also Read : Share Market Update सेंसेक्स में 200 अंकों की गिरावट, 61100 पर पहुंचा

Read More : AGS Transact IPO : एजीएस ट्रांजैक्ट का आईपीओ कल 19 जनवरी को होगा लॉन्च, जानें कितना है ग्रे मार्केट प्रीमियम

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR