Sunday, November 17, 2024
Sunday, November 17, 2024
HomeAutomobileInflation 10 प्रतिशत तक बढ़ सकता हैं थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम

Inflation 10 प्रतिशत तक बढ़ सकता हैं थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम

- Advertisement -

Inflation
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

मोटर वाहन चालकों पर महंगाई की मार पड़ सकती है। 2 साल से मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम में बढ़ोतरी नहीं हुई है लेकिन इस बार देश की 25 जनरल इंश्योरेंस कंपनियों ने बीमा नियामक इरडा को थर्ड पार्टी इंश्योरेंस प्रीमियम (Third Party Insurance Premium) में 15-20% बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। अत: संभावना है कि मोटर वाहन इंश्योरेंस में इस साल 5-10% तक बढ़ोतरी हो सकती है।

इंश्योरेंस कंपनियों का कहना है कि पिछले 2 साल से देश में कोरोना के कारण उनको काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। कोविड प्रतिबंधों के कारण न केवल वाहनों की बिक्री कम हुई है बल्कि वाहन बहुत कम चल हैं। इस कारण मोटर इंश्योरेंस का प्रतिशत काफी गिरा है।

Inflation
Car Insurance

एक रिपोर्ट के मुताबिक अक्सर हर साल मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम (Motor Insurance Premium) में बदलाव होता है लेकिन पिछले 2 सालों से मोटर इंश्योरेंस प्रीमियम नहीं बढ़ा है। इंश्योरेंस कंपनियों ने इरडा पर प्रीमियम बढ़ाने का दबाव डाला है। लेकिन ये अभी तय नहीं है कि प्रीमियम कितना और कब बढ़ेगा।

जानकारी के मुताबिक इसके कारण बीते वित्त वर्ष मोटर इंश्योरेंस इंडस्ट्री को 1.7% डी-ग्रोथ का सामना करना पड़ा था। हालांकि चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-नवंबर अवधि में मोटर इंश्योरेंस में 3.9% की हुई है। लेकिन कोविड पूर्व की तुलना में यह अब भी 5.1% कम है।

Also Read : Share Market Update एशियाई बाजारों के साथ भारतीय शेयर बाजार में भी दबाव, सेंसेक्स आज भी 350 अंक टूटा

Also Read : AGS Transact Technologies का आईपीओ खुला, जानें कितना है प्राइस बैंड

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR