इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
Fortune ब्रांड के तहत खाद्य तेल बेचने वाली कंपनी अडाणी विल्मर लिमिटेड (AWL) के आईपीओ लॉन्चिग की तारीख तय हो गया है। Adani विल्मर का आईपीओ 27 जनवरी को खुलेगा। निवेशक इसमें 31 जनवरी तक पैसा लगा सकते हैं। वहीं एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 25 जनवरी को खुलेगा। 3600 करोड़ रुपए के इस IPO में प्रति शेयर का प्राइस बैंड 218-230 रुपए रखा गया है।
एक लॉट में 65 शेयर होंगे। यानि कि प्राइस बैंड के अपर प्राइस के हिसाब से निवेशकों को कम से कम 14,950 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं प्रति शेयर की फेस वैल्यू 1 रुपए है। इसमें कंपनी के कर्मियों को 21 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा।
शेयर बाजार में लिस्टिंग होने वाली यह अडाणी ग्रुप की सातवीं कंपनी हो होगी। फिलहाल अडाणी ग्रुप की छह कंपनियां अडाणी एंटरप्राइजेज, अडाणी ट्रांसमिशन, अडाणी ग्रीन एनर्जी, अडाणी पॉवर, अडाणी टोटल गैस और अडाणी पोर्ट्स एंड स्पेशनल इकोनॉमिक जोन लिस्टेड हैं।
बता दें कि पहले अडाणी विल्मर लिमिटेड 4500 करोड़ रुपये का आईपीओ लाने की तैयारी कर रही थी लेकिन कुछ दिन पहले ही खबर आई थी कि कंपनी ने अपने आईपीओ का साइज घटाकर 3600 करोड़ रुपये कर दिया है।
Adani Wilmar कंपनी फूड्स, स्टेपल्स और वैल्यू एडेड प्रोडक्ट की कंपनियों या ब्रांड का अधिग्रहण कर सकती है। एडब्ल्यूएल, अहमदाबाद स्थित अडाणी समूह और सिंगापुर के विल्मर समूह की संयुक्त उद्यम कंपनी है। दोनों की इसमें हिस्सेदारी 50-50 प्रतिशत है।
Adani Wilmar IPO की खास बातें
- अडाणी विल्मर कंपनी ने अपने आईपीओ का इश्यू साइज को 4500 करोड़ रुपये से घटाकर 3600 करोड़ रुपये करने का फैसला किया है
- अडाणी विल्मर के IPO के तहत सिर्फ नए शेयर जारी होंगे।
- यह आईपीओ आफर फॉर सेल (OFS) के तहत नहीं होगा। इसका मतलब है कि कि वर्तमान शेयरधारक और प्रमोटर्स अपनी हिस्सेदारी के शेयरों की बिकी नहीं करेंगे।
- नए शेयरों के जरिए जुटाए गए 1900 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कैपिटल एक्सपेंडिचर, 1100 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कर्ज चुकता करने और 500 करोड़ रुपये का इस्तेमाल रणनीतिक तौर पर अधिग्रहण व निवेश के लिए किया जाएगा।