Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeBusinessTelecom Companies की कमाई उम्मीद से ज्यादा, जियो सबसे ऊपर

Telecom Companies की कमाई उम्मीद से ज्यादा, जियो सबसे ऊपर

- Advertisement -

Telecom Companies
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

दूरसंचार विभाग (दूरसंचार विभाग) ने चालू वित्त वर्ष में अब तक गैर-कर राजस्व के रूप में 69179 करोड़ रुपये की कमाई की है। सरकार ने बजट 2021 में दूरसंचार क्षेत्र के लिए वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 54886 करोड़ रुपये कमाने का लक्ष्य रखा था। लेकिन यह कमाई उससे कहीं ज्यादा है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले कुछ महीनों में इस कमाई में और ज्यादा उछाल आएगा।

दूरसंचार कंपनियों द्वारा वैधानिक बकाया की तीसरी और चौथी किस्त जमा की जाने वाली है। 69 हजार करोड़ की कमाई का आधे से ज्यादा हिस्सा रिलायंस जियो (Reliance Jio) से ही आया है। Reliance Jio ने चालू वित्त वर्ष में अब तक 41 हजार करोड़ का भुगतान किया है। इसमें जियो से स्पेक्ट्रम खरीदने के लिए भुगतान भी शामिल है।

जानकारी के मुताबिक अक्टूबर 2021 में JIO इंफोकॉम ने 10792 करोड़ का स्पेक्ट्रम चार्ज जमा किया था। कुछ दिन पहले ही रिलायंस जियो ने 30791 करोड़ का स्पेक्ट्रम चार्ज जमा किया है। वहीं भारती एयरटेल ने दिसंबर 2021 में सरकार को 15519 करोड़ का स्पेक्ट्रम चार्ज जमा किया था। हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि वोडाफोन आइडिया और एयरटेल ने चार सालों के मोराटोरियम का विकल्प चुना है। इसके कारण सरकार की कमाई पर असर पड़ेगा।

दरअसल, डिपार्टमेंट आफ टेलीकॉम को हर 3 महीने में टेलीकॉम आपरेटर्स से स्पेक्ट्रम चार्ज और लाइसेंस फीस मिलनी चाहिए। नीलामी में टेलीकॉम कंपनियां बैंडविथ खरीदती हैं। बैंडविथ के लिए कंपनियों को इंस्टॉलमेंट जमा करना होता है जोकि सरकार के लिए नॉन टैक्स रेवेन्यू होता है।

बैंडविथ खरीदने के बाद Telecom Companies को तिमाही आधार पर पेमेंट करना पड़ता है। अब तक रिलायंस जियो और एयरटेल ने सरकार को स्पेक्ट्रम चार्ज का प्री-पेमेंट कर दिया है जिसके कारण सरकार की कमाई बढ़ गई है।

Also Read : AGS Transact Technologies IPO को मिला निवेशकों का अच्छा रिस्पांस, जानिए अभी तक कितना हुआ सब्सक्राइब

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR