Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeTop NewsDigital Strike पाकिस्तान पर फिर डिजिटल स्ट्राइक, 35 यूटयूब चैनल समेत ये...

Digital Strike पाकिस्तान पर फिर डिजिटल स्ट्राइक, 35 यूटयूब चैनल समेत ये अकाउंट हुए ब्लॉक

- Advertisement -

Digital Strike
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

भारत सरकार ने एक बार पाकिस्तान पर फिर डिजिटल स्ट्राइक (Digital Strike) की है। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक दिन पहले ही चेतावनी दी थी जिसके अगले ही दिन सरकार ने 35 यूट्यूब चैनल, 2 ट्विटर अकाउंट, 2 इंस्टाग्राम अकाउंट, 2 वेबसाइट और एक फेसबुक अकाउंट ब्लॉक कर दिया है। बताया गया है कि ये सभी अकाउंट पाकिस्तान से आपरेट हो रहे थे और भारत के आईटी नियमों की उल्लंघना करते हुए प्रोपेगैंडा फैला रहे थे। यह कार्रवाई कळ नियमों के तहत की गई है।

इस बारे में केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सेक्रेटरी अपूर्व चंद्रा और जॉइंट सेक्रेटरी विक्रम सहाय ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा कि 20 जनवरी को मंत्रालय को खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद हमने इन सोशल मीडिया अकाउंट्स पर कार्रवाई की है। ये सभी फेक न्यूज और भारत विरोधी प्रोपेगैंडा फैला रहे थे। जानकारी के मुताबिक इन ब्लॉक किए गए यूट्यूब चैनलों के पास 1.2 करोड़ सब्सक्राइबर और 130 करोड़ से ज्यादा व्यूज थे।

भारतीय खुफिया एजेंसियां इन सोशल मीडिया (Social Media) अकाउंट्स और वेबसाइटों पर नजर रख रही थीं। ये सभी सोशल नेटवर्क झूठी खबरें फैलाकर भारतीयों को गुमराह कर रहे थे। ये चैनल एक नेटवर्क का हिस्सा थे और कॉमन हैशटैग और एडिटिंग स्टाइल का इस्तेमाल कर रहे थे। इन्हें आम लोग ही चला रहे थे। ये सभी एक-दूसरे के कंटेंट को प्रमोट भी कर रहे थे। वहीं ये भी जानकारी मिली है कि कुछ यूट्यूब चैनल पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनलों के एंकर चला रहे थे।

पहले भी ब्लॉक किए थे 20 यूट्यूब चैनल (Strike On Pakistan)

बता दें कि एक दिन पहले गुरुवार को सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने चेतावनी दी थी कि देश के खिलाफ साजिश करने वालों पर इस तरह की कार्रवाई जारी रहेगी। इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया था।

Also Read : Flights Delayed Due To Dense Fog घने कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स देर से चलीं, जयपुर एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट्स रद्द

Also Read : EPFO ने नवम्बर 2021 में 13.95 लाख अंशधारकों को जोड़ा, यह दर सालाना आधार पर 38 प्रतिशत ज्यादा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR