Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeTop NewsTrain Derailment दिल्ली के पास मालगाड़ी डिरेल, इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

Train Derailment दिल्ली के पास मालगाड़ी डिरेल, इन ट्रेनों का रूट डायवर्ट

- Advertisement -

Train Derailment

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
राजधानी दिल्ली के पास एक मालगाड़ी डिरेल हो गई। हादसे के कारण रेल टैÑक खराब हो गया, जिसके मद्देनजर कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कुछ ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है। हादसा शुक्रवार रात को हादसा नार्थ सेंट्रल रेलवे के आगरा डिवीजन में मथुरा-पलवल रूट पर हुआ है।

जानकारी के मुताबिक मालगाड़ी के पटरी से उतर जाने के कारण दो ट्रेनों को कैंसिल कर दिया गया है। इसी के साथ करीब डेढ़ दर्जन ट्रेनों का रूट चेंज कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार ट्रेन नंबर 11901/11902 आगरा कैंट से वीरांगना लक्ष्मीबाई या झांसी के बीच चलती है, उसे आज रद्द कर दिया गया है। इसी तरह वीरांगना लक्ष्मीबाई या झांसी से 22 जनवरी को आने वाली 11807/11808 ट्रेन भी रद कर दी गई है।

जानें इन ट्रेनों के रूट बदले और कुछ रद (Train Route Change)

मालगाड़ी के पटरी से उतरने की वजह से डेढ़ दर्जन से भी ज्यादा ट्रेनों के रूट बदल दिए गए हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए हम यह सूची यहां प्रकाशित कर रहे हैं।
1. 12721 हैदराबाद-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
2. 12919 डॉ. अंबेडकर नगर-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा, मालवा एक्सप्रेस।
3. 12447 मानिकपुर-हजरत निजामुद्दीन।
4. 22181 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
5. 12779 वास्को-डी-गामा-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
6. 12615 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
7. 12409 रायगढ़-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस।
8. 11841 कुरी-कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस।
9. 12621 चेन्नई-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
10. 22691 बेंगलुरू-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस।

11. 20805 विशाखापत्तनम-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
12.12723 हैदराबाद-नई दिल्ली एक्सप्रेस।
13. 12189 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन।
14. 12440 श्रीगंगानगर-नांदेड़ एक्सप्रेस आज अपने गंतव्य पर नहीं जाएगी। इसे नई दिल्ली में ही शॉर्ट टर्मिनेटेड किया गया है।
वहीं इसके अलावा 12626 नई दिल्ली-तिरुवनंतपुरम एक्सप्रेस,19308 चंडीगढ़-इंदौर एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12472, ट्रेन नंबर 12416 एवं 22634 के रास्ते डायवर्ट किए गए हैं।

Also Read : Train Accident neary Delhi Today मालगाड़ी पटरी से उतरी, कई रूट डायवर्ट

Also Read : Flights Delayed Due To Dense Fog घने कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स देर से चलीं, जयपुर एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट्स रद्द

Also Read : EPFO ने नवम्बर 2021 में 13.95 लाख अंशधारकों को जोड़ा, यह दर सालाना आधार पर 38 प्रतिशत ज्यादा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR