Monday, November 18, 2024
Monday, November 18, 2024
HomeTop NewsGood News For PF Beneficiaries 24.07 करोड़ से ज्यादा पीएफ लाभकर्ताओं के...

Good News For PF Beneficiaries 24.07 करोड़ से ज्यादा पीएफ लाभकर्ताओं के अकाउंट में आया 8.50 फीसदी के दर से ब्याज

- Advertisement -

Good News For PF Beneficiaries

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कर्मचारी भविष्य निधि फंड के लाभकर्ताओं के लिए अच्छी खबर है। वित्त वर्ष 2020-21 (FY21) में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने 24.07 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में 8.50 फीसदी के दर से ब्याज (PF Interest) जमा कर दिया है। यह जानकारी एढऋड ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है।

बता दें कि एक दिन पहले ही यह भी खबर आई थी कि नवंबर, 2021 में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने शुद्ध रूप से 13.95 लाख अंशधारकों को जोड़ा है। यह आंकड़ा एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में लगभग 38 प्रतिशत ज्यादा है। जबकि अक्टूबर, 2021 की तुलना में 2.85 लाख या 25.65 प्रतिशत अधिक है।

यह जानकारी निश्चित वेतन पर रखे गये (पेरोल) कर्मचारियों के ताजा आंकड़ों से मिली है। वहीं श्रम मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सालाना आधार पर तुलना की जाए तो अंशधारकों की संख्या में 3.84 लाख की वृद्धि हुई है।

ऐसे चेक करें अपना PF Balance

1. SMS के जरिए पता कर सकते हैं बैलेंस

ईपीएफओ के पास अगर आपका यूएएन नंबर रजिस्टर्ड है तो आपके पीएफ के बैलेंस की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। इसके लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN ENG ( आखरी 3 अक्षर भाषा के लिए है) लिखकर भेजना होगा। आपके पीएफ की जानकारी मैसेज के जरिए मिल जाएगी। अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो EPFOHO UAN HIN लिखकर भेजना होगा।

पीएफ बैलेंस जानने की यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलगू, तमिल, मलयालम और बंगाली में मिल रही है। पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका यूएएन, बैंक एकाउंट, पैन (PAN) और आधार (AADHAR) से लिंक्ड हो। ईपीएफओ की वेबसाइट पर अपनी पासबुक पर बैलेंस चेक कर सकते हैं। पासबुक देखने के लिए यूएन नंबर होना जरूरी है।

2. Missed calls के जरिए जानें बैलेंस मिनटों में

Good News for PF Holders

अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल दें। इसके बाद ईपीएफओ के संदेश के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी। यहां भी आपका यूएएन, पैन और आधार लिंक होना जरूरी ही। ऐसे ऑनलाइन चेक कर सकते हैं पीएफ का बैलेंस-

  • ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें। epfindia.gov.in पर ई-पासबुक पर क्लिक करें।
  • ई-पासबुक पर क्लिक करने पर एक नए पेज passbook.epfindia.gov.in पर आ जाएंगे।
  • यहां आपको अपना यूजर नाम (UAN नंबर), पासवर्ड और कैप्चा भरना होगा।
  • सभी डिटेल्स भरने के बाद एक नए पेज पर आ जाएंगे और यहां मेंबर आईडी का चुनाव करना होगा। यहां ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा।

3. आप चाहे तो Umang ऐप से कर सकते हैं बैलेंस चेक

आप उमंग ऐप के जरिए भी अपने पीएफ खाते का बैलेंस पता लगा सकते हैं कि आपके खाते में कितना ब्याज ट्रांसफर हुआ है। आपको सबसे पहले अपने फोन में उमंग ऐप इंस्टॉल करना होगा। इसके बाद में सबसे पहले मेंबर पर क्लिक करें और उसके बाद UAN नंबर और पासवर्ड डालें।

Also Read : Good News for PF Holders 24 करोड़ से ज्यादा लोगों के खातों में आया ब्याज

Also Read : Flights Delayed Due To Dense Fog घने कोहरे के कारण कई फ्लाइट्स देर से चलीं, जयपुर एयरपोर्ट से 11 फ्लाइट्स रद्द

Also Read : EPFO ने नवम्बर 2021 में 13.95 लाख अंशधारकों को जोड़ा, यह दर सालाना आधार पर 38 प्रतिशत ज्यादा

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR