AGS Transact Technologies IPO
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) के आईपीओ को निवेशकों का शानदार रिस्पांस मिला है और यह आईपीओ आखिरी दिन में 8.22 गुना सब्सक्राइब हुआ है। देश के बड़े पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स में शामिल एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज का यह आईपीओ 680 करोड़ रुपए का है। इस आईपीओ को 2.87 करोड़ के आफर साइज के मुकाबले 22.35 करोड़ इक्विटी शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। यानि कि यह आईपीओ आखिरी दिन में 8.22 गुना सब्सक्राइब हुआ।
कंपनी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक रिटेल आईपीओ का आरक्षित हिस्सा 3.25 गुना सब्सक्राइब हुआ है जबकि क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स की कैटेगरी में यह 2.82 गुना सब्सक्राइब हुआ है। नॉन-इंस्टीट्यूशनल कैटेगरी को 27 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है।
बता दें कि कंपनी का यह IPO पूरी तरह बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में है। इसके तहत कंपनी के प्रवर्तक और अन्य शेयरधारकों ने 680 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की है। आईपीओ के लिए 166 से 175 रुपये प्रति शेयर तय गया था।
1 फरवरी को हो सकती है लिस्टिंग
अब सभी की नजरें कंपनी के शेयर बाजार में लिस्टिंग पर है। जानकारी के मुताबिक कंपनी के शेयरों का अलॉटमेंट 27 जनवरी को फाइनल और इसकी लिस्टिंग 1 फरवरी को हो सकती है। फिलाहल ग्रे मार्केट प्रीमियम से जो संकेत मिल रहे हैं उसके मुताबिक निवेशकों को लिस्टिंग के दिन बहुत ज्यादा मुनाफा की उम्मीद नहीं लग रही है।
Also Read : EPFO ने नवम्बर 2021 में 13.95 लाख अंशधारकों को जोड़ा, यह दर सालाना आधार पर 38 प्रतिशत ज्यादा