UAE Attacked On Yemen
इंडिया न्यूज, साना:
यूएई के एयरपोर्ट पर हुए ड्रोन अटैक के जवाब में अरब गठबंधन ने यमन पर कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक यमन की जेल पर हवाई हमला किया गया है। हवा से ही यमन की जेल पर बम गिराए गए है। इस हमले से यमन की जेल में तबाही का आलम है।
बताया जा रहा है कि यमन के सादा प्रांत में हूती विद्रोहियों द्वारा एक जेल चलाई जा रही है। जिस पर सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने हवाई हमले को अंजाम दिया है। इस हमले में करीब 270 लोग घायल हो गए हैं वहीं करीब 82 लोगों की मौत हो गई है। राहत बचाव कार्य में जुटी एजेंसी ने कहा है कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।
यूएई के एयरपोर्ट पर किया था हूती के लड़ाकों ने हवाई हमला (UAE Attacked On Yemen)
पिछले दिनों हुती विद्रोहियों ने संयुक्त अरब अमीरात के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को निशाना बनाते हुए ड्रोन से हमला किया था। जिसमें दो भारतीयों समेत एक पाकिस्तानी नागरिक की मौत हो गई थी। इस दौरान तेल के टैंकरों को विद्रोहियों ने निशाना बनाया था।
हमले के बाद हुती के लड़ाकों ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। अब सऊदी अगुवाई वाली गठबंधन सेना ने यमन की उस जेल को निशाना बनाया है जो कि हूती विद्रोहियों की आश्रय स्थली कही जाती है। इस हमले में जेल पूरी तरह से तबाह हो चुकी है।
Also Read : EPFO ने नवम्बर 2021 में 13.95 लाख अंशधारकों को जोड़ा, यह दर सालाना आधार पर 38 प्रतिशत ज्यादा