Death Due To Cold
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीते 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश से येलो अलर्ट भी जारी है। इसी बीच गैर-सरकारी संगठन सेंटर फॉर होलिस्टिक डेवलपमेंट (CHD) ने यह दावा किया कि दिल्ली में इस महीने ठंड के कारण 106 लोगों की मौत हुई है।
इनमें 6 महिलाएं भी शामिल हैं। बताया गया है कि ठंड के कारण मरने वालों में ज्यादातर ऐसे लोग हैं जिनके पास अपना घर नहीं है। CHD ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है कि ऐसे लोग जिनके पास घर नहीं हैं, सड़कों व फुटपाथ पर रहते हैं, उनको ठंड से बचाने के लिए उचित व्यवस्था की जाए।
हालांकि अभी तक दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड की ओर से इस पर पुष्टि नहीं की गई है। वही दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि सर्दियों के दौरान अक्सर बीमार और बेघर लोगों की मौत की संख्या में इजाफा होता है।
NGO की रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी के महीने में अब तक दिल्ली में ठंड से 106 लोगों की मौत हो चुकी है। ठंड के कारण सबसे ज्यादा मौतें (33) उत्तरी दिल्ली इलाके में दर्ज की गई है। वहीं उत्तर पश्चिम दिल्ली में 13 और दक्षिण पश्चिम और मध्य दिल्ली में नौ-नौ मौतें दर्ज की गई हैं।
Also Read : Bank Holidays फरवरी में 12 दिन बैंकों में अवकाश, यहां देखिए पूरी सूची