Paytm
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
शेयर बाजार में पिछले 5 दिन से लगातार भारी गिरावट जारी है। निवेशकों के जहां कई लाख करोड़ रुपए डूब चुके हैं, वहीं पिछले साल 2021 में एक के बाद एक आई नई कंपनियों के शेयर में गिरावट तो थमने का नाम नहीं ले रही।
साल 2021 का सबसे बड़ा आईपीओ लेकर आई Paytm के शेयर की कीमत आधे से भी काफी कम हो गई है और यह रोज अपना निम्नतर स्तर स्तर बनाता जा रहा है। आज भी Paytm के शेयर ने 881 रुपए का सबसे निम्नतर स्तर को छूआ है।
वहीं Zomato, Nykaa और Policy Bazaar जैसी कंपनियों के शेयर भी लगातार गिर रहे हैं। इन तीनों कंपनियों के शेयर अच्छे प्रीमियम पर लिस्ट हुए थे और निवेशकों को काफी फायदा भी हुआ था। आज सोमवार के कारोबार में Zomato का शेयर 19 फीसदी तक टूटा। वहीं Paytm, Nykaa और Policy Bazaar के स्टॉक भी 52 सप्ताह के निचले स्तर तक गिर गए हैं।
PB Fintech का शेयर 45 फीसदी तक आया नीचे
कुछ समय पहले ही बाजार में उतरी स्टार्टअप कंपनी Nykaa के शेयर आज सोमवार को 9 प्रतिशत तक गिरकर 1,820 रुपये पर आ गए। Nykaa का शेयर नवंबर 2021 के बाद से अब तक लगभग 30 फीसदी तक गिर चुका है। वहीं पॉलिसी बाजार और पैसा बाजार की पैरेंट कंपनी PB Fintech का और भी ज्यादा बुरा हाल है। PB Fintech का शेयर अपने उच्चतम लेवल से 45 फीसदी टूट चुका है। सोमवार को यह स्टॉक करीब 5 फीसदी तक टूट गया।
एक हफ्ते में 30 प्रतिशत गिरा Zomato का शेयर
फूड होम डिलीवरी करने वाली कंपनी Zomato के शेयर के भाव पिछले सप्ताह से लगातार गिर रहे हैं। पिछले एक हफ्ते में इसका भाव करीब 30 तक नीचे आ चुका है। आज सोमवार को 19 प्रतिशत की गिरावट के बाद यह शेयर पहली बार 100 रुपए के नीचे आ गया।
मार्केट कैप की बात करें तो पिछले सप्ताह में कंपनी का एमकैप पहली बार 1 लाख करोड़ रुपये के नीचे आया था जबकि आज की गिरावट ने एमकैप को 80 हजार करोड़ रुपये से नीचे ला दिया है।
Also Read : Russia Ukraine Conflict यूक्रेन में बने जंग के हालात, दुनियाभर के शेयर बाजार धड़ाम
Also Read : Bank Holidays फरवरी में 12 दिन बैंकों में अवकाश, यहां देखिए पूरी सूची