Tuesday, October 22, 2024
Tuesday, October 22, 2024
HomeKaam ki BaatInstagram live stream schedule ज्यादा व्यूज पाने के लिए इंस्टाग्राम पर ऐसे...

Instagram live stream schedule ज्यादा व्यूज पाने के लिए इंस्टाग्राम पर ऐसे करें शेड्यूल

- Advertisement -

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

Instagram live stream schedule

इंस्टाग्राम समय-समय पर अपने यूजर के लिए नए नए फीचर्स ले कर आता रहता है। कंपनी ने हाल हे में अपना नया फीचर Instagram Video जोड़ा था । जिसमे कंपनी ने यह दावा किया था कि इस फीचर की मदद से वीडियो देखने का मजा दोगुना हो जाएगा। इसके साथ ही Instagram ने IGTV और फीड वीडियो को बंद कर दिया है और इन दोनों फीचर को मर्ज करके एक नया Instagram Video फीचर जोड़ा था।

Also read:- Instagram And Twitter Account After Death: आपके मरने के बाद आपके इंस्टाग्राम और ट्विटर अकाउंट का क्या होता है?

90 दिन का कर सकते हैं शेड्यूल (Instagram live stream schedule)

वहीं हाल ही में कंपनी ने रील्स के लिए रीमिक्स, शॉपिंग ऑप्शन और नई स्टीकर्स के लिए लिंक जैसे कई शानदार फीचर्स पेश किए हैं। आप सभी जानते ही होंगे की आप फेसबुक की तरह इंस्टाग्राम पर भी लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं। इसके अलावा आप लाइव वीडियो को अपने हिसाब से शेड्यूल भी कर सकते हैं।

अर्थात आप जिस वक्त लाइव जाना चाहते है उस समय को पहले ही चुन सकते हैं। इसे आप 1 घंटे से लेकर 90 दिन तक शेड्यूल कर सकते हो। आइए जानते हैं कैसे करें इंस्टाग्राम पर लाइव स्ट्रीम को शेड्यूल।

इंस्टाग्राम पर ऐसे करें शेड्यूल

  • सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें ।
  • कैमरा ऑप्शन में जाने के लिए लेफ्ट स्वाइप करें और फिर ‘लाइव’ शूट पर क्लिक करें
  • इसके बाद निचले किनारे से राइट स्वाइप करें।
  • इतने करने पर स्क्रीन में बाईं तरफ कैलेंडर का आइकॉन दिखेगा उस पर टैप करें।
  • Video Title में ईवेंट का टाइटल डालें
  • इसके बाद स्टार्ट टाइम पर टैप करें
  • जिस दिन आप लाइव जाना चाहते है वह दिन और समय चुने।
  • फिर सचेडूले लाइव वीडियो पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपका लाइव शेड्यूल हो जाएगा।

इस शेड्यूल किए गए लाइव को अपने फॉलोअर्स के साथ एक पोस्ट बना कर सांझा कर सकते हो, इससे आपके पसंदीदा लोग सबसे पहले आपकी लाइव में जुड़ पाएंगे । इसके अलावा आप वीडियो के टाइम और टाइटल को बाद में एडिट भी कर सकते हैं। किसी प्रकार की समस्या होने पर आप लाइव शेड्यूल को कैंसिल भी कर सकते हो।

Instagram live stream schedule

Also read:- How To Play Wordle Game: पॉपुलर गेम Wordle क्या है और आप इसे कैसे खेल सकते हैं? जानिए कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR