Motorola Smartphone Frontier 22
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी मोटोरोला जल्द ही बाजार में 200 मैगापिक्सल कैमरे वाला स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। बताया जा रहा है कि मोटोरोला इस फोन को जून के आसपास लॉन्च कर सकती है। हालांकि इस फोन की लॉन्चिंग को लेकर कंपनी की ओर से अधिकारिक सूचना नहीं दी गई है।
यह फोन दुनिया के पहला 200MP कैमरे वाले स्मार्टफोन होगा जिसे Frontier 22 के नाम से लॉन्च किया जाएगा।
मोटोरोला के इस स्मार्टफोन की सोशल मीडिया पर रिपोर्ट लीक हो रही हैं। लीक्स रिपोर्ट के मुताबिक यह स्मार्टफोन पंच होल डिस्प्ले डिजाइन के साथ देखने को मिलने वाला है। मोटोरोला के इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में Qualcomm का नया प्रोसेसर देखने को मिल सकता है।
Motorola Frontier 22 के संभावित स्पेसिफिकेशन्स
लीक्स रिपोर्ट की माने तो फ़ोन में ड्यूल नैनो सिम देखने को मिल सकता है । फ़ोन में आउट ऑफ़ दी बॉक्स एंड्रॉयड 12 मिल सकता है । डिस्प्ले को लेकर अभी कहना थोड़ा कठिंन है कि कोनसा पैनल यूज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फ़ोन में 6.67 इंच फुल-एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले होगी जिसका रिफ्रेश रेट को लेकर थोड़ा संदेह है।
साथ ही कहा जा रहा है कि फ़ोन में HDR10 का सपोर्ट भी मिलने वाला है। इसके अलावा फ़ोन में 4,500 mAh की बैटरी मिल सकती है, जिसके साथ 125W वायर्ड चार्जिंग और 50W की वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
Also Read : शानदार फीचर्स के साथ वीवो का नया स्मार्टफोन Vivo Y75 5G स्मार्टफोन लॉन्च
फ़ोन की पर्फोमन्स होगी शानदार (Motorola Frontier 22 Features)
फ़ोन को पावर देने के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन SM8475 प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। लीक्स के अनुसार यह प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 1 “Plus” बताया जा रहा है। इसके अलावा फ़ोन में 12 GB की LPDDR5 RAM और 256 GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकती है।
जो फ़ोन की स्पीड को एक अलग लेवल पर ले जाती है। कहा जा रहा है कि फ़ोन फोन तीन वेरिएंट में आएगा जिसमें पहला 8 GB RAM और 128 GB स्टोरेज, दूसरा 8 GB RAM और 256 GB स्टोरेज और 12 GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ लॉन्च होगा ।
Camera Features of Motorola Frontier 22
कैमरा फीचर्स को लेकर बड़े दावे किये जा रहे है कि फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका प्राइमरी कैमरा 200 MP का हो सकता है जो OIS सपोर्ट के साथ आएगा। इसके साथ, 5- MP का वाइड-एंगल शॉट्स के लिए और एक 12 MP का टेलीफोटो शूटर मिल सकता है। फ़ोन की सेल्फी भी शानदार होने वाली है क्योंकि बताया जा रहा है कि इसमें 60 MP का सेल्फी कैमरा होगा।
Also Read : 28 की बजाय 30 दिन की वैधता वाले होंगे Prepaid Plan, ट्राई ने दिए निर्देश
Also Read : Share Market Down सेंसेक्स आज फिर 1100 अंक टूटा, निफ्टी आया 17 हजार के नीचे