Sunday, July 13, 2025
Sunday, July 13, 2025
HomeBusinessVirtual Meeting: पंजाब में आप सरकार ने तीन दिन में ही कर...

Virtual Meeting: पंजाब में आप सरकार ने तीन दिन में ही कर दिया कमाल : केजरीवाल

- Advertisement -
  • आप के विधायकों के साथ केजरीवाल की वर्चुअल मीटिंग़

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली 

Virtual Meeting: आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मात्र तीन दिन में ही कमाल कर दिया जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है। केजरीवाल ने पंजाब में ‘आप’ की सरकार के गठन के बाद के सभी विधायकों के साथ रविवार को वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ने मात्र तीन दिन में ही कमाल कर दिया, जिसकी पूरे देश में चर्चा हो रही है।

‘आप’ की सरकार ने पुराने मंत्रियों से सिक्युरिटी वापस लेकर, बर्बाद फसलों का मुआवजा, एंटी करप्शन हेल्पलाइन और 25 हजार सरकारी नौकरियों की घोषणा कर लोगों में विश्वास पैदा किया। यह बहुत शानदार शुरूआत है। अब लोगों की उम्मीदें धीरे-धीरे विश्वास में बदलती जा रही हैं।

केजरीवाल ने भाजपा पर बोला हमला

भाजपा पर हमला बोलते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार भी बन गई और काम भी शुरू कर दिया, लेकिन चार राज्यों में जीतने वाली भाजपा की अभी तक सरकारें नहीं बनीं, तो वो काम क्या करेंगे? किसी को चंडीगढ़ में नहीं बैठना है। हमारा एक-एक एमएलए और मंत्री लगातार जनता के बीच में घूमेगा। हमें जनता का दिल जीतना है।

मान साबह ने कर दिया कमाल

दिल्ली के मुख्यमंत्री ने विधायकों के अंदर जोश भरते हुए उन्हें जीत की बधाई दी और कहा कि मैं आज बहुत खुश और भावुक महसूस कर रहा हूं। इसके दो कारण हैं। पहला, पंजाब की जनता ने अभूतपूर्व प्यार दिया। हमें इतने वोट दिए, इतनी सीटें दीं और सारे पुराने नेताओं को हरा दिया। दूसरा, जिस तरह से पिछले कुछ दिनों में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पंजाब के अंदर जबरदस्त काम करके दिखाया है। गत 16 मार्च को उनका शपथ हुआ और आज 20 तारीख है। केवल तीन दिन में ही मान साहब ने कमाल कर दिया।

आपको करना पड़ेगा दिन रात काम (Virtual Meeting)

आप के संयोजक ने कहा कि हम लोगों ने 75 साल खराब कर दिए। अब समय कम है। हर एक मंत्री को मान साहब एक टारगेट देंगे कि कितने दिन में कितना काम करना है। 24 घंटे का दिन-रात होता है। आपको रात-दिन काम करना पड़ेगा और खूब मेहनत करनी पड़ेगी। मैं हमारी पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता, एक-एक एमएलए और एक-एक मंत्री लगातार 24 घंटे जनता के बीच घूमेगा। वो गलियों में जाएगा।

Also Read : Foreign Exchange Reserves में 9.6 अरब डॉलर की कटौती, 622 अरब डॉलर पर आया

Also Read : जानिए क्यों Foreign Investors भारतीय बाजार से निकाल रहे निवेश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtub

 

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR