Friday, January 24, 2025
Friday, January 24, 2025
HomeBusinessAC Fridges Become Expensive नए साल में महंगे हो गए एसी, फ्रिज

AC Fridges Become Expensive नए साल में महंगे हो गए एसी, फ्रिज

- Advertisement -

AC Fridges Become Expensive नए साल में महंगे हो गए एसी, फ्रिज

  • वाशिंग मशीन की कीमत में भी मार्च तक हो सकती है 5-10% की वृद्धि

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

AC Fridges Become Expensive : टिकाऊ उपभोक्ता सामान कंपनियों की ओर से कच्चे माल और ढुलाई भाड़े में बढ़ोतरी का बोझ ग्राहकों पर डालने के बाद नए साल में एयर कंडीशनर (AC) और रेफ्रिजरेटर (Refrigerator) की कीमतों में बढ़ौतरी हो गई है। दूसरी ओर, वाशिंग मशीन (Washing Machine) के दाम भी मार्च तक 5 से 10% तक बढ़ सकते हैं।

पैनासोनिक (Panasonic), एलजी (LG), हायर (Hier) सहित कई कंपनियां पहले ही कीमतें बढ़ा चुकी हैं, जबकि सोनी, हिताची, गोदरेज (Godrej) अप्लायंसेज इस तिमाही के अंत तक मूल्य में वृद्धि का निर्णय ले सकती हैं।

AC 2

कंज्यूमर इलेक्ट्रानिक्स एंड अप्लायंसेज मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (सिएमा) के अनुसार उद्योग जनवरी से मार्च तक कीमतों में 5-7% की बढ़ोतरी करेंगे।

हायर अप्लायंसेज इंडिया के अध्यक्ष सतीश एनएस के अनुसार जिंस कीमतों, वैश्विक ढुलाई भाड़े और कच्चे माल की लागत में अभूतपूर्व वृद्धि हो गई जिसके बाद हमने रेफ्रिजरेटर, वाशिंग मशीन और एयर कंडीशनर श्रेणियों में अपने उत्पादों की कीमतों में 3 से 5% तक की वृद्धि के कदम उठाए हैं।

पैनासोनिक पहले ही अपने एसी की कीमतों में 8% तक की वृद्धि कर चुकी है। पैनासोनिक इंडिया के डिविजनल निदेशक (उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स) फुमियासु फूजिमोरी के अनुसार जिंसों के दाम और बढ़ने तथा आपूर्ति शृंखला की वजह से एसी की कीमतों में और बढ़ोतरी की जा सकती है।

AC 3

दक्षिण कोरिया (South Korea) की उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स कंपनी एलजी ने घरेलू उपकरणों की श्रेणी में कीमतों में वृद्धि कर दी है। एलजी के अनुसार कच्चे माल और लाजिस्टिक्स की लागत में बढ़ोतरी चिंता का विषय है।

एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के उपाध्यक्ष, घरेलू उपकरण और एयर कंडीशनर कारोबार दीपक बंसल के अनुसार हमने नवेन्मेषी उपायों के जरिए लागत का बोझ खुद उठाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन कारोबार को टिकाऊ बनाए रखने के लिए कीमत में वृद्धि करना जरूरी है।

जानसन के नियंत्रण वाली हिताची (Hitachi) एयर कंडीशनिंग इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक गुरमीत सिंह ने कीमतें बढ़ाने को अपरिहार्य करार देते हुए कहा कि कच्चे माल, करों और परिवहन सहित उत्पादन की लागत बढ़ी है। ऐसे में ब्रांड अप्रैल तक कीमतों में 10% तक की वृद्धि करेगा।

AC 4

उन्होंने कहा कि हम चरणबद्ध तरीके से अप्रैल तक दाम कम से कम 8 से 10% बढ़ाएंगे। सिएमा के अध्यक्ष एरिक ब्रागांजा के अनुसार त्योहारी सीजन की वजह से उद्योग ने मूल्य वृद्धि को टाल दिया था लेकिन अब विनिर्माताओं के पास कीमत वृद्धि का बोझ ग्राहकों पर डालने के अलावा कोई विकल्प नहीं है। जनवरी से मार्च तक उद्योग कीमतों में 5 से 7% की वृद्धि करेगा। AC Fridges Become Expensive

Read More : Pakistani Boat Yasin Entered In Indian Border भारतीय तट रक्षकों ने 10 पाक नागरिक भी पकड़े

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR