Wednesday, December 18, 2024
Wednesday, December 18, 2024
HomeBusinessदिवाली के बाद एक बार फिर सोने की कीमतों ने पकडी रफ्तार,...

दिवाली के बाद एक बार फिर सोने की कीमतों ने पकडी रफ्तार, जाने सोने की मौजूदा कीमत

- Advertisement -

(नई दिल्ली):  धनतेरस और दिवाली के त्यौहार के बाद भी भारतीय सर्राफा बाजार में जबरस्त रौनक दिख रही हैं। कुछ दिनो तक लोगों ने सस्ते में जमकर सोने और चांदी की खरीदारी की। लेकिन दिवाली के बाद एकबार फिर से सोने और चांदी की कीमतों ने रफ्तार पकड़ना शुरू कर दिया है। लंबी छुट्टी के बाद मंगलवार यानी 25 अक्टूबर को सोने और चांदी की कीमत में रफ्तार दर्ज की गई।

मंगलवार यानी 25 अक्टूबर को सोना 382 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 1041 रुपये प्रति किलो की बड़ी बढ़ोतरी के साथ क्रमश: 50444 और 56596 रुपये पर बंद हुई।

पिछले दिनों सोने की कीमत

मंगलवार को सोना 382 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से महंगा होकर 50444 रुपये पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी हफ्ते शुक्रवार को सोना 166 रुपये प्रति दस ग्राम की दर से सस्ता होकर 50062 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 1041 रुपये सस्ता होकर 56596 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। जबकि पिछले कारोबारी दिन शुक्रवार को चांदी 712 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता होकर 55555 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

दिवाली के बाद सोने की कीमत

इस तरह मंगलवार यानी 25 अक्टूबर को 24 कैरेट वाला सोना 382 महंगा होकर 50444 रुपये, 23 कैरेट वाला सोना 380 रुपया महंगा होकर 50242 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 350 रुपया महंगा होकर 46207 रुपये, 18 कैरेट वाला सोना 286 रुपया महंगा होकर 37833 रुपये और 14 कैरेट वाला सोना 224 रुपये महंगा होकर 29510 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था।

पहले और अब सोने की कीमत में अंतर

फिलहाल सोना अपने ऑलटाइम हाई से करीब 5756 रुपये प्रति 10 ग्राम रुपये सस्ता बिका रहा है। आपको बता दें कि सोने ने अगस्त 2020 में अपना ऑलटाइम हाई बनाया था। उस वक्त सोना 56200 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था। वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से करीब 23384 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रहा था। चांदी का अबतक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलो है।

गोल्ड जूलरी के जाने खुदरा रेट

22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड जूलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में एसएमएस (SMS) के जरिए रेट्स मिल जाएंगे। इसके साथ ही लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।

जांचना सोने की शुद्धता

अगर आप अब सोने की शुद्धता जांचना चाहते हैं तो इसके लिए सरकार की ओर से एक एप बनाया गया है। बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। इस ऐप की सहायता से आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं, बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं।

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR