Sunday, December 22, 2024
Sunday, December 22, 2024
HomeBusinessट्विटर और फ़ेसबुक के बाद अब अमेज़न ने भी छटनी कर अपने...

ट्विटर और फ़ेसबुक के बाद अब अमेज़न ने भी छटनी कर अपने हज़ारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया एलान

- Advertisement -

(नई दिल्ली): अमेरिका की टेक इंडस्ट्री में लोगों को नौकरियों से निकाले जाने का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है. ट्विटर और फ़ेसबुक के बाद अब अमेज़न ने भी अपने हज़ारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का एलान कर दिया है. अमेज़न के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जेसी ने अपने कर्मचारियों के नाम लिखे एक नोट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि प्रभावित कर्मचारियों को आगामी 18 जनवरी से सूचना मिलना शुरू हो जाएगी.

831822 image2021 05 25142536

इन कर्मचारियों की संख्या 18000 से ज़्यादा बताई जा रही है जो कि कंपनी के कुल तीन लाख लोगों के स्टाफ़ का छह फ़ीसद है. अमेज़न ने इससे पहले नवंबर में सूचना दी थी कि वह लागत कम करने के लिए अपने कुछ कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा.

अमेरिका से भारत और यूरोप के सभी देशों में अमेज़न के दफ़्तर

एंडी जेसी ने कहा है, “हम इस क़दम से प्रभावित लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं. हम अपने कर्मचारियों को एक पैकेज़ दे रहे हैं, जिसमें आर्थिक मदद और ट्रांज़िशनल हेल्थ इंश्योरेंस के साथ-साथ दूसरी कंपनियों में नौकरी तलाशने में मदद देना शामिल है.” इसके साथ ही उन्होंने लिखा है कि अमेज़न इससे पहले भी अर्थव्यवस्था के ख़राब दौरों से उबरने में कामयाब रही है और आगे भी ऐसा करते रहेंगे.”दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी का कारोबार दुनिया के कई देशों में फैला हुआ है.

download 51

अमेरिका से लेकर भारत और यूरोप के तमाम देशों में अमेज़न के दफ़्तर और कर्मचारी हैं. लेकिन कंपनी ने अब तक ये नहीं बताया है कि उसके इस कदम का असर किन देशों के कर्मचारियों पर पड़ेगा. हालांकि, कंपनी ने इतना ज़रूर कहा है कि वह यूरोप में जहां कहीं ज़रूरी होगा, वहां कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्थाओं से बात करेगी. इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि ज़्यादातर नौकरियां अमेज़न स्टोर ऑपरेशन और इसकी पिपुल, एक्सपीरियंस और टेक्नोलॉजी टीम से जाएंगी.

महामारी के दौरान ज़रूरत से ज़्यादा लोगों को नौकरियां दी

दो महीने पहले अमेज़न ने कहा था कि वह अपनी व्यापारिक गतिविधियों की वार्षिक समीक्षा में लागत कम करने के तरीके तलाशने की कोशिश करेगा. अमेज़न इससे पहले ही अपने यहां लोगों को नौकरी देने की प्रक्रिया को अस्थाई तौर पर रोक चुका है. इसके साथ ही अमेज़न ने अपने वेयरहाउस में विस्तार की योजनाओं को रोकने के साथ चेतावनी दी है कि उसने महामारी के दौरान ज़रूरत से ज़्यादा लोगों को नौकरियां दी हैं.

32299eb0d9d35ddfdf00c0b9170838f8 XL

अमेज़न ने इससे पहले अपनी कुछ व्यापारिक इकाइयों को भी बंद किया है जिसमें पर्सनल डिलिवरी रोबोट जैसी परियोजनाएं शामिल हैं. इससे पहले ट्विटर और फेसबुक समेत अमेरिकी टेक जगत की कई कंपनियों ने बदलते आर्थिक हालातों को देखते हुए अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है.

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR