Agricultural Exports
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोरोना महामारी की एक के बाद एक 3 लहरें झेलने के बावजूद भारत के कृषि निर्यात (Agricultural Exports) में वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान 20 फीसदी का उछाल आया है और ये बढ़कर 50.21 अरब डॉलर हो गया। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Commerce And Industry Ministry) से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान चावल का निर्यात कृषि जिंसों में 9.65 अरब डॉलर के साथ विदेशी मुद्रा अर्जित करने में सबसे आगे रहा।
यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 9.35 फीसदी ज्यादा है। वर्ष 2021-22 में गेहूं का निर्यात बढ़कर 2.2 अरब डॉलर का हो गया, जो पिछले वित्त वर्ष में 567 अरब डॉलर था। कृषि प्रोडक्ट्स के प्रमुख निर्यात डेस्टिनेशन में बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, वियतनाम, अमेरिका, नेपाल, मलेशिया, सऊदी अरब, इंडोनेशिया, ईरान और मिस्र शामिल हैं।
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय (Commerce And Industry Ministry) के मुताबिक कृषि और प्रसंस्कृत खाद्य उत्पादों के निर्यात में वृद्धि मुख्य रूप से एपीडा के माध्यम से केंद्र द्वारा की गई विभिन्न पहलों के कारण हुई है।
डेयरी प्रोडक्ट्स का निर्यात 96 प्रतिशत बढ़ा
वहीं डेयरी प्रोडक्ट्स का निर्यात वर्ष 2020-21 में 32.3 करोड़ डॉलर के मुकाबले वर्ष 2021-22 में 96 फीसदी बढ़कर 63.4 करोड़ डॉलर हो गया है। गोजातीय मांस का निर्यात वर्ष 2020-21 के 3.17 अरब डॉलर से बढ़कर वर्ष 2021-22 में 3.30 अरब डॉलर का हो गया।
कुक्कुट (मुगीर्पालन वाले) प्रोडक्ट्स का निर्यात वर्ष 2021-22 में बढ़कर 7.1 करोड़ डॉलर का हो गया, जो पिछले वर्ष 5.8 करोड़ डॉलर था. भेड़/बकरी के मांस का निर्यात वर्ष 2021-22 में 34 फीसदी बढ़कर 6 करोड़ डॉलर का हो गया।
Also Read : बूस्टर डोज की कीमतें हुई कम, आज से 18+ के सभी शख्स लगवा सकते हैं
Also Read : Borosil Group Share : एक शेयर ऐसा भी, जिसने 2 साल में दिया 18 गुना रिटर्न