Monday, December 30, 2024
Monday, December 30, 2024
HomeBusinessAGS Transact Technologies के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशक मायूस

AGS Transact Technologies के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग, निवेशक मायूस

- Advertisement -

AGS Transact Technologies
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:

आज शेयर बाजार में एजीएस ट्रांजैक्ट टेक्नोलॉजीज (AGS Transact Technologies) के शेयरों की फ्लैट लिस्टिंग हुई है। निवेशकों को इसमें सिर्फ 1 रुपए प्रति शेयर का फायदा हुआ है। बीएसई पर 176 रुपये के भाव पर लिस्ट हुआ है जबकि इसका इश्यू प्राइस 175 रुपए था। हालांकि इस इश्यू को निवेशकों का अच्छा रिस्पांस मिला था और यह इश्यू आखिरी दिन तक 8 गुना सब्सक्राइब हो गया था। इसके बावजूद शेयर बाजार में इसकी फ्लैट लिस्टिंग से निवेशकों के हाथ मायूसी लगी है।

बता दें कि AGS Transact Technologies का IPO साल 2022 का पहला इश्यू रहा है। यह 19 जनवरी से 24 जनवरी तक खुला था। इस इश्यू का साइज 680 करोड़ रुपए था। यह पूरी तरह से आॅफर फॉर सेल (OFS) पर बेस्ड था।

बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि AGS Transact Technologies कंपनी का नेटवर्क मजबूत है। लेकिन सरकार डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दे रही है। इस कारण कंपनी के बिजनेस पर असर आ सकता है।

क्या काम करती है कंपनी (AGS Transact Technologies)

एजीएस ट्रांजैक्ट टेक देश के सबसे बड़े पेमेंट सॉल्यूशन प्रोवाइडर्स में शामिल है। यह बैंकों और कॉरपोरेट ग्राहकों को डिजिटल और कैश आधारित सॉल्यूशन मुहैया कराती है। यह एटीएम और कैश रिसाइकलर मशीन (CRM) आउटसोर्सिंग और कैश मैनेजमेंट जैसी कस्टमाइज्ड प्रॉडक्ट्स और सर्विसेज मुहैया कराती है। इसके अलावा यह मर्चेंट सॉल्यूशंस, ट्रांजैक्शन प्रोसेसिंग सर्विसेज और मोबाइल वैलेट्स जैसी डिजिटल पेमेंट सॉल्यूशंस भी उपलब्ध कराती है।

Also Read : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बोले- देश में 8000 से अधिक जन-औषधि केंद्रों के माध्यम से कम कीमत पर मिल रही दवाइयां

Also Read : बैड बैंक के परिचालन को मंजूरी, होंगे 50 हजार करोड़ रुपए होंगे ट्रांसफर

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR