Friday, November 15, 2024
Friday, November 15, 2024
HomeTop NewsAir Defense Missile System S-400 की पहली यूनिट पंजाब में तैनात

Air Defense Missile System S-400 की पहली यूनिट पंजाब में तैनात

- Advertisement -

Air Defense Missile System S-400

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
रूस से मिली वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली एस-400 की पहली यूनिट को पंजाब में तैनात किया गया है। पंजाब में वायु सेना के जिस ठिकाने पर वायु रक्षा मिसाइल प्रणाली एस-400 को तैनात किया गया है, वह पाकिस्तान सीमा के सबसे पास है।

बता दें कि यह प्रणाली चीन के पास पहले से ही आसानी से उपलब्ध है, जिसने इसे सीमा गतिरोध के बीच पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर तैनात किया था। भारत की तैनाती से उसकी वायु रक्षा क्षमता को मुख्य प्रोत्साहन मिलेगा क्योंकि हथियार प्रणाली 400 किमी से अधिक दूर से संसाधनों को निष्क्रिय करने की स्थिति में है।

एस-400 मिसाइल प्रणाली 400 किलोमीटर दूर से किए गए किसी भी हमले को निष्क्रिय कर सकने में सक्षम है। यह दुनिया की सबसे उन्नत प्रणालियों में से एक है।

नवंबर से शुरू हुई थी पहली यूनिट की डिलीवरी

अधिकारियों के मुताबिक एस-400 की पहली यूनिट की डिलीवरी नवंबर में शुरू हुई थी। लगभग पांच बिलियन डॉलर से अधिक में यह रक्षा सौदा किया गया है। हालांकि, रूस के साथ बड़े रक्षा अनुबंधों में शामिल होने के बाद अमेरिका-भारत के रिश्ते तल्ख हुए थे, जिसके बाद से यह रक्षा सौदा विवादास्पद हो गया था।

इतनी दूरी से हमले को कर सकती है निश्क्रिय

खास बात यह है कि इस मिसाइल प्रणाली की तैनाती से रक्षा क्षमताओं में बड़ी वृद्धि हुई है। एस-400 मिसाइल प्रणाली 400 किलोमीटर दूर से किए गए किसी भी हमले को निष्क्रिय कर सकने में सक्षम है। यह दुनिया की सबसे उन्नत प्रणालियों में से एक है।

Also Read : आखिर क्यों गिर रहा RBL Bank का शेयर, जानें मुख्य वजह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

SHARE
Koo bird

MOST POPULAR