Air India Offer
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या में फिर से इजाफा होना शुरू हो गया है और भारत समेत विश्व के कई देशों ने प्रतिबंध लगाने भी शुरू कर दिए हैं। वहीं यात्रा संबंधी नियमों में भी बदलाव हो रहे हैं। ऐसे में यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए Air India ने एक नई सुविधा की शुरूआत की है।
दरअसल, कोविड-19 मामलों के कारण कुछ यात्रियों में अनिश्चितता रहती है। ऐसे में एअर इंडिया ने यात्रियों को सभी घरेलू उड़ानों के लिए तारीख या उड़ान संख्या में एक बार मुफ्त में बदलाव करने की सुविधा दी है। यानि कि किसी कारणवश यदि आपकी यात्रा का शेड्यूल बदलता है तो आपको अपनी उड़ान संख्या यानि कि टिकट में बदलाव करने पर कोई चार्ज नहीं देना होगा।
यह जानकारी Air India ने ट्वीट के जरिए दी है। इस सुविधा का लाभ लेते हुए घरेलू यात्री 31 मार्च, 2022 को या उससे पहले कंफर्म्ड ट्रैवल के साथ तारीख या उड़ान संख्या बदल सकते हैं। सरकार से प्राइवेट हो रही एयर इंडिया की इस सुविधा से यात्रियों को नुकसान नहीं होगा।
Air India ने ट्वीट में कहा है कि कोविड मामलों में बढ़ोतरी के कारण हाल की अनिश्चितताओं को ध्यान में रखते हुए एयर इंडिया 31 मार्च 2022 को या उससे पहले कंनफर्म ट्रैवल के साथ सभी घरेलू टिकटों (098) के लिए तारीख या उड़ान संख्या में बदलाव के लिए पेशकश कर रही है।
विदेश से आने वालों के लिए 7 दिन का क्वारंटाइन
बता दें कि कोरोना वायरस के कारण पूरा टूरिस्म डिपार्टमेंट प्रभावित हो रहा है। खासतौर पर एयरलाइन कंपनियां अत्यधिक दबाव में है। भारत सरकार ने देश में 11 जनवरी से अगले आदेश तक सभी अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए 7 दिवसीय जरूरी होम क्वारंटाइन की भी घोषणा की थी।
Also Read : Belated ITR : 31 दिसम्बर तक नहीं भर पाए आईटीआर, अभी भी है एक विकल्प
Also Read : Share Market में अच्छी मजबूती, सेंसेक्स 552 अंक ऊपर 60300 पर पहुंचा
Read More : UPI Server Down : Paytm, Google Pay से अटका लोगों का पेमेंट